होम्योपैथिक चिकित्सा का अपना महत्व है, यह पद्धति जटिल बीमारियों के इलाज में सबसे कारगर – डॉ.अपूर्व चौधरी

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: April 15, 2023

इंदौर। चिकित्सा के क्षेत्र में जितना आप को अनुभव होता जायेगा उतना ही आप परिपक्व होते जाएंगे। आज टेक्नोलॉजी के इस दौर में हमें हर पल अपडेट रहने की जरूरत है। इसमें गूगल हमारी सहायता करता है। होम्योपैथिक चिकित्सा का अपना महत्व है इस चिकित्सा पद्धति से कई प्रकार की जटिल बीमारियों का इलाज किया जा सकता है। यह बात डॉ अपूर्व चौधरी ने श्रीमती कमलाबेन रावजी भाई पटेल गुजराती होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में कहीं।

होम्योपैथिक चिकित्सा का अपना महत्व है, यह पद्धति जटिल बीमारियों के इलाज में सबसे कारगर - डॉ.अपूर्व चौधरी

Read More : मप्र युवा आयोग के अध्यक्ष बने डॉ. निशांत खरे, प्रताप करोसिया को बनाया राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का अध्यक्ष

शहर में विश्व होम्योपैथी दिवस के उपलक्ष्य में इंदौर के श्री गुजराती समाज इंदौर द्वारा संचालित श्रीमती कमलाबेन रावजी भाई पटेल गुजराती होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर के प्रसिद्ध सर्जन डॉ अपूर्व चौधरी ने होम्योपैथी चिकित्सा के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने अपने कॉलेज के ही प्रोफेसर डॉ ए के द्विवेदी का उदाहरण देते हुए कहा की जिस तरह से डॉ द्विवेदी अप्लास्टिक एनीमिया का इलाज कर रहें है और मरीजों को इस जटिल बीमारी पर जीत हासिल हो रही है।

कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठतम होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ दीक्षित को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि जीग्नेश भाई शाह कन्वीनर श्री गुजराती समाज इंदौर और कार्यक्रम की अध्यक्षता भरत भाई शाह अध्यक्ष कॉलेज शासकीय निकाय ने की। इस अवसर पर मनोज भाई परीख मंत्री ट्रस्ट बोर्ड भी विशेष रूप से मौजूद थे। अतिथियो का स्वागत प्राचार्य डॉ एस पी सिंह ने किया संचालन डॉ अनुपम श्रीवास्तव ने किया वहीं आभार डॉ ए के द्विवेदी ने व्यक्त किये।

Read More : एक ऐसा गांव जहां बसने पर मिलता है बंग्ला और कार, कहते है ‘सुपर विलेज’, जानें पूरी story

कार्यक्रम में होम्योपैथिक सभी छात्रों ने उनसे सीख हासिल की।

कॉलेज शशी निकाय अध्यक्ष श्री भरत भाई शाह ने केंद्रीय होम्योपैथिक अनुसन्धान परिषद् आयुष मंत्रालय भारत सरकार के साथ कॉलेज द्वारा किए गए एमओयू की जानकारी सभी छात्रों और शिक्षकों को दी। कॉलेज प्राचार्य डॉ एस पी सिंह ने महाविद्यालय के सफर के बारे में अतिथियों को अवगत कराया।