आज भी दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो शहर के प्रदूषित हवा और भागम भाग की जिंदगी से परेशान हो चुके हैं.

दुनिया भर में कई ऐसे गांव है जो स्टैंडर्ड है और नई तकनीक से हैं

जो भी व्यक्ति वहां पर रहना चाहता है सरकार की तरफ से उसके बंदोबस्त का खर्च उठाया जाता है.

 इसी तरह का एक गांव चीन में भी है जिसे उसकी खासियत के लिए सुपर विलेज कहा जाता है.

 इसे भले ही गांव कहा जाता है लेकिन आधुनिक सुविधाओं के मामले में यह किसी शहर से कम नहीं है.

 यह गांव चीन के जियांगसू प्रांत में स्थित है जिसका नाम वाक्शी है.

इसके अलावा जो भी यहां रहता  है उसे एक बंगला और गाड़ी फ्री में दिया जाता है, यहां रहने वाला हर कोई करोड़पति है.

यहां रहने वाले लोग खेती करते हैं और सलाना 80 लाख रुपए कमाते हैं, इस खूबसूरत गांव को 1960 में तू रेनवाओं नाम के एक नेता ने बनवाया था.