Glowing skin: कांच की तरह चमकने लगेगा चेहरा, बस ऐसे लगाए ये 2 किचन में रखी चीजें

bhawna_ghamasan
Published:

Glowing skin: साफ़ सुथरी और बेदाग त्वचा कौन नहीं चाहता। हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसकी त्वचा साफ रहे और चमकदार रहे। लेकिन इस भगदड़ वाली जिंदगी में अक्सर लोग अपनी त्वचा का अच्छे से ख्याल नहीं रख पाते हैं। कई बार रोज की भागदौड़ वाली लाइफस्टाइल, स्ट्रेस और पॉल्यूशन के कारण भी स्किन सुस्त और बेजान पड़ जाती है। जिसके चलते लोगों को अपनी त्वचा की टेंशन होने लगती हैं। इस दौरान वे बाजारों में उपलब्ध महंगे केमिकल वाले प्रॉडक्ट्स खरीद लेते हैं या तो फिर पार्लर में महंगा सब महंगा ट्रीटमेंट करवा लेते हैं। लेकिन फिर भी त्वचा अच्छी नहीं हो पाती है। इसके चलते आज हम आपके लिए इस लेख के द्वारा ग्लोइंग स्किन पाने के लिए कुछ घरेलू फेस पैक लेकर आए हैं, तो चलिए जानते हैं।

Glowing skin: कांच की तरह चमकने लगेगा चेहरा, बस ऐसे लगाए ये 2 किचन में रखी चीजें

त्वचा को चमकदार बनाने के लिए फेस पैक

मिल्क पाउडर फेस पैक:

दही और नींबू के रस वाला मिल्क पाउडर फेस पैक काले दाग धब्बों से छुटकारा पाने के लिए सबसे बेहतरीन माना जाता है। यह कोंबो स्किन वाले लोगों के लिए परफेक्ट है। खास तौर पर दाग धब्बों को हटाने के लिए इस पैक का इस्तेमाल किया जाता है।

बनाने की विधि:

1. एक चम्मच दूध पाउडर लेने और उसमें दो चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बना लें।

2. इसके बाद बनाए गए पेस्ट में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं।

3. इस पेस्ट को 15 से 20 मिनट के लिए अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।

4. फिर इसे नॉर्मल पानी से धो लें। ऐसा आप रोज कर सकते हैं। इस पेस्ट को लगाने से आपकों फर्क साफ नजर आने लगेगा।