क्या हरियाणा में कांग्रेस की हार के बाद शुरू हुआ इस्तीफे का दौर? प्रभारी दीपक बाबरिया ने की पेशकश

ravigoswami
Published on:

पिछले 10 साल का सूखा खत्म करने में कांग्रेस पार्टी हरियाणा में विफल रही है। हरियाणा में कांग्रेस के खेमे से ऐसे में एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है। कांग्रेस पार्टी में हरियाणा में हार के बाद उथल-पुथल शुरू हो गई है। कई कांग्रेस नेताओं ने एक-दूसरे पर हार का ठीकरा फोड़ना शुरू कर दिया है।

हरियाणा में कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने इसी बीच इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। खबरों की मानें तो दीपक बाबरिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से फोन पर बात की। हरियाणा में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने इस्तीफे की पेशकश कर दी। हालांकि अभी तक कांग्रेस हाईकमान ने उनके इस्तीफे को मंजूरी नहीं दी है।

हरियाणा में तीसरी बार सूखा खत्म करने में नाकामयाब रही कांग्रेस के कई नेताओं ने गुटबाजी को इस हार का कारण बताया है। ऐसे में खबरे ये आ रही हैं की कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान को उनके पद से हटाया जा सकता है। लेकिन इस पर अभी तक कोई औपचारिक अपडेट सामने नहीं आया है।