हरदा: पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के बाद नहर किनारे मिले सुतली बम, अलर्ट पर प्रशासन

Deepak Meena
Published on:

हरदा : मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद हरदा प्रशासन अलर्ट मोड पर है। बता दें कि, हादसे के बाद अब जिले में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और विस्फोट सामग्री बरामद की जा रहे हैं।

विस्फोट के बाद से जिले में कई स्थान पर खुले में बम मिल रहे हैं। रविवार को नहर के पास सुतली बम से भरा बोरा मिला है। जिसके बाद से लोगों में दहशत का माहौल है।मिली जानकारी के अनुसार, जिले के ग्राम पलासनेर में नहर के पास सुतली बम से भरा बोरा मिला है, जिसके बाद से लोगों में दहशत का माहौल है पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बोरा जब्त किया और जांच शुरू करदी है।

बता दें कि, इससे पहले दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक के पास बम की बोरियां मिली थीं। गौरतलब है कि, मंगलवार को हरदा जिले में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था। जिसमे 11 लोगों की मौत और सैकड़ों घायल हुए थे। फैक्ट्री संचालक और अन्य आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।