मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पैंशनर्स को लेकर बड़ा फैसला लिया है। जी हां, अब पेंशन धारकों की पेंशन में बढ़ोतरी होने वाली है, क्योंकि सरकार ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर दी है और सरकार के आदेश के मुताबिक अब महंगाई भत्ता मई महीने में मिलेगा। इस दौरान छठे वेतनमान वाले पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 10% की बढ़ोतरी है इसके हिसाब से 174 % की दर से महंगाई भत्ता दिया जाएगा। वहीं सातवें वेतनमान का लाभ लेने वाले पेंशनधारकों के लिए 5% की बढ़ोतरी की गई है। इस हिसाब से 22% महंगाई भत्ता दिया जाएगा। इसका भुकतान सरकार आने वाली पेंशन के साथ करेगी।
मध्य प्रदेश में लगभग 4 लाख 50 हजार पेंशन धारक है। जिन्हें इस महंगाई भत्ते से लाभ होगा। वही कुछ दिनों पहले भी राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर मंजूरी दी थी और उसके बाद अब पेंशनधारकों को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है। सरकार के इस आदेश से पहले छठे वेतनमान वाले पेंशनधारकों को 164% महंगाई भत्ता मिलता था और सातवें वेतनमान वाले पेंशन धारकों को 17% महंगाई भत्ता दिया जाता था। लेकिन दिसंबर 2021 में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई, जो कि अक्टूबर 2021 में इसे पारित किया गया। लेकिन अब सरकार के इस फैसले से कर पेंशनर्स बहुत ही खुश हैं और अब उन्हें इस महंगाई भत्ते का लाभ भी आने वाली पेंशन में मिलेगा।