सरकारी नौकरी: सचिवालय में 260 पदों पर निकली भर्ती, इस तरह होगा सिलेक्शन

diksha
Published on:

Government Job: हर युवा का सपना सरकारी नौकरी करने का होता है. सचिवालय एक ऐसी जगह है जहां हर विभाग से जुड़े कर्मचारी काम करते हैं. सचिवालय में काम करने का एक बेहतरीन मौका सामने आया है. गुजरात लोक सेवा आयोग ने 260 पदों पर भर्ती निकाली है. भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

उप अनुभाग अधिकारी/ उप मामलातदार, उप अनुभाग अधिकारी, मुख्य अधिकारी, सहायक वन संरक्षक, पशु चिकित्सा अधिकारी और नगर लेखा अधिकारी के पद पर भर्ती निकाली गई है.

इन सभी पदों पर आवेदक 30 जुलाई 2022 तक गुजरात लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट gpsc.gujrat.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन अप्लाई कर सकते हैं.

Must Read- मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET देने गई छात्राओं से उतरवाई गई ब्रा, एफआईआर दर्ज होने के बाद सामने आया मामला

वैकेंसी डिटेल

डिप्टी सेक्शन ऑफिसर यार डिप्टी मामलातदार, क्लास-3 के 80 पद.

चीफ ऑफिसर, क्लास-3 के 8 पद

वन संरक्षक, क्लास-2 38 पद

वेटरनरी ऑफिसर पशु चिकित्सा अधिकारी, क्लास-2 के 130 पद

म्यूजिकल अकाउंट ऑफिसर, क्लास-2 के 4 पद

योग्यता और आयु

आवेदन करने वाला उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक स्नातकोत्तर या डिप्लोमा धारी होना चाहिए. डिप्लोमा संबंधित ट्रेड में आवश्यक है. पदों के अनुसार आयु सीमा अलग-अलग मांगी गई है. कुछ पदों के लिए 20 से 36 साल और उसके लिए 21 से 38 साल उम्र मांगी गई है.

फीस

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 100 रूपए जमा करने होंगे.

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट gpsc.gujrat.gov.in पर जाएं.

यहां पर सचिवालय में निकली नौकरी के लिए लिंक दिखाई देगी.

यहां अपनी पूरी डिटेल भर दें.

जिस रेजोल्यूशन में फोटो मांगा गया है उसे अपलोड कर दें.

एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन जमा की जा सकती है.

आखरी में पूरा फॉर्म चेक करने के बाद सबमिट कर दें.

सिलेक्शन प्रोसेस

आवेदक का चयन रिटन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. ऑफिशियल नोटिफिकेशन में सभी जानकारी उपलब्ध कराई गई है.