इंदौर। शासकीय स्वशासी अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में आगामी दिसम्बर 2022 में स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण करेगा। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया कि इस अवसर पर स्वर्ण जयंती महोत्सव आयोजित किया जाएगा। बैठक में आयुर्वेद महाविद्यालय में चिकित्सा संबंधी विभिन्न आवश्यक कार्यों की सहमति प्रदान की गई।
बैठक में अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा, अपर आयुक्त रजनी सिंह तथा आयुर्वेद महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सतीश चन्द्र शर्मा एवं अन्य संबंधित चिकित्सक तथा अधिकारीगण उपस्थित थे। चिकित्सालय में स्थापित डिजिटल एक्स-रे एवं अन्य उपकरणों के सुचारू संचालन हेतु एक ट्रांसफार्मर पृथक से स्थापित किया जायेगा। साथ ही छात्रों की उपस्थिति हेतु बायोमेट्रिक अटेंडेंस मशीन एवं सोनोग्राफी कक्ष हेतु एक कलर प्रिंटर एवं कान्फ्रेंस हॉल को सुसज्जित करने के लिये आवश्यक सामग्री क्रय करने की स्वीकृति भी बैठक में दी गई। हाऊसकीपिंग (सफाईकर्मी, सुरक्षागार्ड, बार्डबॉय) हेतु नवीन आऊट सोर्स एजेंसी की निविदा आमंत्रण हेतु अनुमति दी गई।
Also Read: Hackers ऐसे SMS भेजकर कर रहे डेटा चोरी, भूलकर भी न करें ये काम
आयुष मंत्री द्वारा जारी विशेष निर्देशों के क्रम में महाविद्यालय चिकित्सालय में आवश्यक होने से पार्किंग व्यवस्था हेतु पेवर ब्लॉक एवं गार्डन रैलिंग के कार्य हेतु अनुमति प्रदान की गई। बताया गया कि महाविद्यालय चिकित्सालय में महिला प्रसूति केन्द्र स्थापित किया गया है। इसके लिये प्रसूति एवं सर्जरी विभाग एवं चिकित्सालय एवं एन.सी.आई.एस.एम. की मान्यता हेतु आवश्यक चिकित्सीय उपकरण, पैथोलॉजी केमिकल्स तथा फार्मेसी मे औषधियों के निर्माण हेतु कच्ची औषधियों एवं उपकरणों के क्रय हेतु प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया। बताया गया कि 12 दिसम्बर 2022 को महाविद्यालय की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक स्वर्ण जयंती कार्यक्रम, अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार एवं वार्षिकोत्सव के आयोजन होंगे।