Gold-Silver Price Today 11 October 2023 : एक बार फिर सोने और चांदी के दामों में हुए नए बदलावों को जनता के सामने रख दिया हैं। जहां गोल्ड की कीमतों में बदलाव किया गया और चांदी के दाम भी गिरावट दर्ज की गई हैं। आज सराफा मार्केट इंदौर में आज कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन यदि आप सोने और चांदी की खरीददारी करने से पूर्व हमारी इस खबर में आज के नए दाम जरूर पढ़ लीजिएगा, दरअसल फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर ग्राहकों की भारी तादाद दर्ज की जा सकती हैं।
आज 11 अक्टूबर 2023 यानी की बुधवार को सराफा मार्केट में गोल्ड सिल्वर के नए रेट्स के अनुसार, आज को 22 कैरेट गोल्ड (Gold Rate Today) के मूल्य 53, 800/- और 24 कैरेट के प्राइस 58,650 पर बिजनेस कर रहे है। वही 1 किलो चांदी (Silver price Today) का नया और ताजा रेट 72,100/- रुपए चल रहा है।
22 कैरेट गोल्ड के लेटेस्ट रेट
जैसा की हम सभी जानते हैं। इन बड़े और प्रमुख शहरों में आए दिन गोल्ड और सिल्वर के जेवरों में कई सारे परिवर्तन नियमित देखने को मिलते हैं। वहीं बुधवार यानी आज 11 अक्टूबर को 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो भोपाल और इंदौर मार्केट में आज 10 ग्राम गोल्ड की प्राइस (Gold Rate Today) 53,700/- रूपए, जयपुर, लखनऊ और दिल्ली सराफा मार्केट में 53,800/- रूपए, हैदराबाद, केरल, मुंबई और कोलकाता सराफा मार्केट में इसका दाम 53,650/- रूपए पर व्यापार कर रही है।
24 कैरेट गोल्ड के लेटेस्ट रेट
वहीं आज मंगलवार को कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन 24 कैरेट गोल्ड जेवरात के दाम की बात करें तो भोपाल और इंदौर सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 58,580/- रूपए, जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़ और दिल्ली सराफा बाजार में 58,680/- रूपए, हैदराबाद, केरल, मुंबई और बेंगलुरू सराफा मार्केट में कीमत 58,530/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में कीमत 58,600/- रूपए पर बिजनेस कर रही है।
सिल्वर के लेटेस्ट रेट
वहीं आज 11 अक्टूबर यानी बुधवार को ताजे दामों के बारे में बात करे तो सिल्वर के दाम दिल्ली सराफा मार्केट में आज 01 किलोग्राम सिल्वर की रेट (Silver Rate Today) 72,100/- रूपए है और चेन्नई, हैदराबाद, मदुरै और केरल सराफा मार्केट में भी सिल्वर की रेट 75,500/- रूपए है जबकि भोपाल और इंदौर में मार्केट में दाम 72,100 /- रूपए है।