Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में आई स्थिरता, यही है Gold में निवेश का सही मौका! जानें आज के भाव

Share on:

सप्ताह के पहले करोबारी दिन में सराफा बाज़ार ने अपने रेट जारी क्र दिए है, बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार, कल के मुकाबले आज सोने के दामों में स्थिरता है. हालांकि, ये पिछले दिनों के मुकाबले अब भी बढ़ोतरी में है. वहीं चांदी में दो दिन दिन से कुछ खासा बदलाव देखने को नहीं मिले.

मध्यप्रदेश सराफा बाजार

इंदौर और भोपाल सराफा बाजार में लगातार सोने के भाव बढ़ रहे हैं. हालांकि कल के मुकाबले आज सोने भाव आज स्थिर हैं. 10 दिनों के मुकाबले देखा जाए तो आज 24 कैरेट 8 ग्राम सोने के भाव 168 रुपये ज्यादा है. 9 दिसंबर को इसका रेट भाव 42,488 रुपये था जो आज 42,656 रुपये पर पहुंच गया है.

सोने के रेट
22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,078 रुपये, 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 40,624 रुपये, 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,332 रुपये, 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 42,656 रुपये

चांदी के रेट

पिछले 10 दिनों में चांदी के भाव में काफी उतार चढ़ाव आया. हालांकि पिछले दो दिनों से चांदी के दामों में स्थिरता बनी हुई है. वहीं अगर बात पिछले 10 दिनों के मुकाबले देखा जाए तो चांदी आज 500 रुपये महंगी है. बजा दें 9 दिसंबर को चांदी के रेट 72,500 रुपये थे, जो अब 73,000 रुपये हो गए हैं. आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 73.00 रुपये है, आज 1 किलो चांदी की कीमत 73,000 रुपये है

बाजार भाव से ज्यादा में क्यों मिलते हैं गहने

हमेशा लोगों को लगता है कि आज तो बाजार का भाव इतना है, लेकिन सोनार हम से ज्यादा पैसे ले रहे हैं. इसलिए आपको जान लेना जरूरी है कि बाजार भाव प्योर धातु के बार की होती है. ये गहनों को रेट नहीं होता. इस लिए कोई भी दुकानदार आपसे गहनों के वजन के उपर मेकिंग और सर्विस चार्ज लेता है, जिससे आपका गहना बाजार भाव से ऊपर पहुंच जाता है.