Gold Price Today : सोने के दाम हुए स्थिर, जानिए 10 ग्राम सोने का भाव

pallavi_sharma
Published on:

Sarafa bazaar: साप्ताह के पहले करोबारी दिन पर सराफा बाज़ार ने अपने रेट अपडेट कर दिए है बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज यानी सोमवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 22 कैरेट सोने के दाम 53,330 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के दाम 56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं.

सोने (Gold) के दाम स्थिर
राजधानी भोपाल के सराफा बाजार में कल यानी रविवार को 22 कैरेट सोना 53,330 रुपये प्रति 10 ग्राम , जबकि 24 कैरेट सोना कल 56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका. यानी सोने के दाम में स्थिरता देखने को मिली है.

चांदी (Silver) के दाम भी स्थिर

बैंक बाजार डॉट काम के अनुसार यदि बात करें चांदी कि तो जो चांदी भोपाल के सराफा बाजार में रविवार को 74,200 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही थी, जबकि आज सोमवार को 74,200 के दाम पर ही बिकेगी. यानी आज चांदी की कीमतों में भी सोने की तरह ही स्थिरता देखने को मिल रही है.

कैसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम

भारत में सोने चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से तय होती है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि, ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्ज के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चार्ज लगाकर बेचता है.

Also Read: DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, जानिए DA में हुआ कितने फीसदी इजाफा