DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, जानिए DA में हुआ कितने फीसदी इजाफा

Share on:

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों की बल्ले-बल्ले होने वाली है. महंगाई से रिलीफ दिलाने के लिए केंद्र सरकार अपने 1 करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशन पाने वालों के लिए मंहगाई भत्ते (DA) को हालही स्थिति के 38 फीसदी से 4 फीसदी अंक बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर सकती है. खबरों के अनुसार, इसके लिए एक फॉर्मूले पर सहमति भी बन गई है. आपको बता दें कि पेंशनधारकों और कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) का आकलन प्रत्येक माह लेबर ब्यूरो की ओर से जारी इंडस्ट्रियल वर्कर्स के लिए सीपीआई-आईडब्ल्यू (CPI-IW) के आधार पर होती है. लेबर ब्यूरो श्रम मंत्रालय का हिस्सा है.

Also Read – 7th Pay Commission: कर्मचारियों को मिलेगी होली से पहले बड़ी खुशखबरी, DA को लेकर आया ये बड़ा अपडेट

42 फीसदी तक बढ़ सकता है DA

ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन (AIRF) के जनरल सेक्रेटरी शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि 2022 के दिसंबर माह के लिए 31 जनवरी, 2023 को सीपीआई-आईडब्ल्यू (CPI-IW) जारी हुआ था. इसके हिसाब से महंगाई भत्ते DA में इजाफा 4.23 फीसदी बैठता है. लेकिन केंद्र सरकार महंगाई भत्ते में दशमलव को सम्मिलित नहीं करती है. ऐसे में DA में 4 फीसदी अंक की वृद्धि होने की आशंका जताई जा रही है. महंगाई भत्ते DA को 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी किया जा सकता है.

कब से लागू होगी DA में बढ़ोतरी?

उन्होंने आगे कहा कि Finance Ministry का डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर (Department of Expenditure) DA में इजाफे का एक प्रस्ताव बनाएगा. इसके राजस्व प्रभाव के बारे में भी इसमें बताया जाएगा. फिर स्वीकृति के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल के सामने ये प्रपोजल रखा जाएगा. जान लें कि DA महंगाई भत्ते में वृद्धि 1 जनवरी, 2023 से लागू होगी.

वर्ष में 2 बार अपडेट होता है DA

गौरतलब है कि DA एक वर्ष में दो बार अपडेट किया जाता है. DA में प्रथम अपडेट 1 जनवरी और द्वितीय 1 जुलाई को होता है. वित्त मंत्रालय ने 7th pay commission के कर्मचारियों के खातिर हाउस रेंट अलाउंस (HRA) की गाइडलाइंस में भी संशोधन किया है.

Also Read: Indore Metro: जल्द इंदौर में दौड़ती नज़र आएगी मेट्रो, अगस्त में शुरू होगा ट्रायल