Gold Price Today: सोना एक बार फिर हुआ महंगा, चांदी में भी आया जबरदस्त उछाल, पहुंचा 75 हजार के पार, यहां देखें आज के लेटेस्ट रेट

Share on:

आज हम यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोल्ड खरीदने (gold price today) वालों के लिए एक आवश्यक सूचना लेकर उपस्थित हुए है। यदि आप भी सोने के आभूषण खरीदने जा रहे हैं तो आज दिल्ली सराफा मार्केट में गोल्ड का प्राइस 61,000 के पार बंद हुआ है। इसके अतिरिक्त चांदी की कीमतों (silver price today) में भी आज तेजी देखने को मिली है। आज की इस जोरदार तेजी के बाद चांदी का भाव 77,000 के पार पहुंच गया है। आपको बता दें ग्लोबल मार्केट में आई तेजी का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है। HDFC Securities ने इस बारे में जानकारी दी है।

Gold Price Today : लगातार दूसरे दिन लुढ़का सोना, दिल्ली-मुंबई-जयपुर से  इंदौर तक ये रहा रेट

बैंड बाजा बारात का सीजन अब कुछ ही दिनों बाद प्रारंभ होने वाला है और सोने चांदी के दाम हैं कि रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। सोने के बाद अब वहीं, चांदी के दामों में भी हल्का उछाल आया है। सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन(Indian Bullion Jewelers Association) के मेंबर ने बताया की गोल्ड और चांदी के भाव में बढ़ोतरी हुई है। आज चांदी प्रति किलो 81,800 रूपए के भाव से बेची जाएगी। बकि कल (गुरुवार) शाम तक चांदी 80,400 रूपए की दर से बिक्री की गई है।

Also Read – प्रदेश के इन 10 जिलों में तेज गर्जना के साथ बरसेंगे बादल, गिरेगी बिजली, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

सोना-चांदी हुआ महंगा

Gold Silver Price आज सोने चांदी की करलो खरीदी अभी थोड़े थमे हुए हैं रेट (2 April  2023)

 

राष्ट्रीय राजधानी के सराफा मार्केट में गोल्ड का प्राइस 340 रूपए की मजबूती के साथ 61,280 रूपए प्रति 10 ग्राम पार पहुंच गया है। वहीं, पिछले कारोबारी सेशन में सोना 60,940 रूपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। इसके अतिरिक्त चांदी की कीमत भी 1,110 रूपए की तेजी के साथ 77,150 रूपए प्रति किलोग्राम हो गई।

ग्लोबल मार्केट का कैसा रहा हाल?

Gold rate today under pressure on strong US dollar, Fed rate hike  speculation | Mint

अगर ग्लोबल मार्केट की बात करें तो आज यहां पर तेजी देखने को मिल रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 2,027 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी भी बढ़त के साथ 25.61 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

जानें क्या है एक्सपर्ट की राय?

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध एक्सपर्ट ने बताया है कि अमेरिका में मुद्रास्फीति में नरमी आई है। इससे यह अनुमान जताया जा रहा है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व मई में इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी के बाद भी इसे ऊंचा बनाए रख सकता है। इससे बृहस्पतिवार को डॉलर और मानक बॉन्ड प्रतिफल में नरमी के साथ साथ सोने में तेजी रही।

ज्वैलरी खरीदने से पहले जान लें ये बात?

यदि आप भी बाजार में गोल्ड के आभूषण खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हॉलमार्क देखकर ही सोने की गहनों की खरीदारी करें। सोने की शुद्धता को अच्छे से चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी उपयोग कर सकते हैं। ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की शुद्धता को चेक कर सकते हैं कि वह वास्तविक है या फिर नकली। इसके अतिरिक्त आप इस ऐप के माध्यम से शिकायत भी कर सकते हैं।