प्रदेश के इन 10 जिलों में तेज गर्जना के साथ बरसेंगे बादल, गिरेगी बिजली, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

जैसा की हम सब जानते हैं, मार्च से हमें मौसम में आए दिन अलग अलग बदलाव देखने को मिल रहे हैं। कभी प्रदेश में गर्मी का असर तेज हो रहा है, तो कहीं बिन मौसम बारिश हो रही हैं, तो कहीं बिजली गिर रही हैं, तो कहीं आंधी तूफ़ान ने आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित कर रखा हैं। भोपाल में निरंतर दूसरे दिन तेज गर्मी रिकॉर्ड की गई है। वहीं मौसम स्पेशलिस्ट के द्धारा बताया गया हैं कि आने वाले दिनों में वेदर क्लियर रहेगा। पारा 38 से 40 डिग्री के मध्य पहुंच सकता हैं। वही हीट वेव का असर कुछ दिन के बाद देखने को मिल सकता है। हालांकि कल से मौसम में परिवर्तन नजर आने वाले हैं।

MP Weather : monsoon and cyclone active again, rain warning in 21 districts  on 20 September, lighting fall alert in 8 divisions, Know meteorological  department forecast | MP Weather: 3 सिस्टम एक्टिव,10

गुरूवार को टेंपरेचर में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। इंदौर में टेंपरेचर 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि जबलपुर में पारा 40 डिग्री दर्ज किया गया। ग्वालियर में टेंपरेचर 40 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। गुरूवार को प्रदेश के कई शहरों में पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। राजगढ़ में टेंपरेचर 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है जबकि रतलाम, दमोह, खजुराहो, नर्मदा पुरम में भी टेंपरेचर के और अधिक होने की चेतावनी जारी की गई है।

Also Read – Numerology 14 April: इन मूलांक वालों की सेहत में होगा सुधार, बनेंगे रुके कार्य, मिलेंगे पदोन्नति के नए अवसर

मौसम प्रणाली एक्टिव

weather news live today 4 march 2023 aaj ka mausam delhi up bihar jharkhand  mp cg rajasthan imd alert heat wave amh sbh | Weather Forecast: झारखंड सहित  यहां हो सकती है

नर्मदा पुरम, खजुराहो, दमोह, गुना, उमरिया, सागर, सतना, उज्जैन और धार में भी गर्मी का प्रभाव बेहद अधिक रहेगा। हालांकि मध्यप्रदेश में 15 अप्रैल से मौसम में महत्वपूर्ण परिवर्तन नजर आ सकते हैं। जबकि 14 से 18 अप्रैल तक मध्यप्रदेश में एक महत्वपूर्ण मौसम प्रणाली एक्टिव होगी। जिसके कारण प्रदेश में बरसात देखने को मिल सकती है। हल्की बूंदाबांदी के साथ मेघ भी छा सकते हैं। 15 से 19 अप्रैल के मध्य बूंदाबादी, वज्रपात, आंधी समेत भारी बारिश का अनुमान भी जारी कर दिया गया है। साथ ही साथ तेज गर्जना और आंधी तूफ़ान के साथ ओलावृष्टि की संभावना भी व्यक्त की गई है। कई जिले में आंधी और तूफान के साथ बारिश की संभावना है।

इन जिलों में रेन अलर्ट

Weather Update know when it will rain in Delhi NCR IMD gave the information  | Weather Update: जानिए अब कब होगी बारिश? मौसम विभाग ने दी ये जानकारी |  Hindi News, खबरें

निवाड़ी, ग्वालियर, खंडवा, भोपाल, सीहोर, बुरहानपुर, अलीराजपुर, मुरैना, भिंड, खरगोन, दतिया, राजगढ़ में तेज गरज चमक की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही इन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। 1 दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश आंधी की भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग द्वारा आंधी को लेकर अलर्ट जारी किया गया। 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं भी चल सकती है। टेंपरेचर में 2 से 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की जाएगी। वहीं मध्य प्रदेश के पूर्वी भाग में ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की गई है।