Gold Silver Price Today: सोना चांदी हुआ महंगा, खरीदने से पहले जानें आज के लेटेस्ट रेट

Simran Vaidya
Published on:

Gold Silver Price Today 03 December 2023 : शहनाइयों के निरंतर जारी दौर के चलते इंदौर सराफा मार्केट में आज व्यावसायिक सप्ताह के सातवें दिन अर्थात इतवार को स्वर्ण और रजत धातु लेने मार्केट जा रहे है तो आज यहां सर्व प्रथम 03 दिसंबर का नया और फ्रेश प्राइस जरूर देख लें। आज सोने के दामों में तेजी का दौर लगातार जारी हैं, तो वहीं चांदी के दाम फिर से जागृत ही उठे हैं। आज इतवार को गोल्ड में उछाल रिकॉर्ड किया गया हैं तो वहीं सिल्वर की रेट्स में भी तेजी देखी जा रही है।

यहां इतवार को सराफा मार्केट में स्वर्ण और रजत आभूषण के नए रेट जारी कर दिए गए हैं। जिसके आधार पर आज कारोबारी वीक के सातवें दिन सराफा मार्केट में गोल्ड सिल्वर की जारी नई रेट्स के मुताबिक, गोल्ड की प्राइस में 750 रुपए की तो रजत धातु के मूल्यों में भी 1000 रुपए की भारी वृद्धि देखने को मिली हैं। जहां सबसे महत्वपूर्ण और दिलचस्प चीज तो ये है कि देवउठनी एकादशी से शादियों की भरमार आ गई हैं। जिसके चलते इनके स्वर्ण और रजत धातुओं में तेजी और घटने का क्रम बरकरार रहता हैं।

आज सन्डे को 22 कैरेट स्वर्ण (Gold Rate Today) के रेट 58,600 , 24 कैरेट के प्राइस 63,910 और 18 ग्राम 47940 रुपए पर जबरदस्त व्यवसाय कर रहा है। वही 1 किलो रजत (Silver price Today) का दाम 80,500 रुपए के आस पास चल रहा है। यहां न्यू रेट्स के उपरांत गोल्ड 59,000 रुपए और सिल्वर के रेट 81000 रुपए के आस पास पहुंच गया है।

22 कैरेट गोल्ड के आज के नए रेट्स

आप सभी जानते होंगे की सोने चांदी के दामों में निरंतर उलटफेर का चरण देखने को मिल रहा हैं। वहीं इन बड़े और प्रमुख शहरों में आए दिन गोल्ड और सिल्वर के जेवरों में नियमित कई सारे परिवर्तन देखने को मिलते हैं। जहां आज इतवार अथवा आज 03 दिसंबर को 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम गोल्ड की प्राइस (Gold Rate Today) 58,500/- रूपए, मुंबई सराफा मार्केट में 58,450/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में इसका दाम 58,600/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में इसका दाम 58,450/- रूपए पर व्यापार कर रही है।

24 कैरेट गोल्ड के ताजे रेट्स

वहीं आज व्यावसायिक सप्ताह के सातवें और अंतिम दिन यानी इतवार को मार्गशीर्ष मास पर 24 कैरेट गोल्ड आभूषणों के दाम के विषय में बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम स्वर्ण की कीमत (Gold Rate Today) 63,810/- रूपए, मुंबई सराफा बाजार में 63,910/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में कीमत 63,760/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में कीमत 64,530/- रूपए पर बिजनेस कर रही है।

सिल्वर गहनों के आज के नए भाव

यहां पर आज दिसंबर के बिजनेस वीक के आखिरी दिन अर्थात इतवार के दिन गोल्ड सिल्वर के लेटेस्ट दामों के विषय में बात करे तो सिल्वर के दाम दिल्ली सराफा मार्केट में आज 01 किलोग्राम सिल्वर की रेट (Silver Rate Today) 80,500/- रूपए है, मुंबई सराफा मार्केट में सिल्वर की रेट 80,500/- और कोलकाता सराफा मार्केट में भी सिल्वर की रेट 83,500/- रूपए है जबकि चेन्नई सराफा मार्केट में दाम 80,500/- रूपए है।

ऐसे चेक करें गोल्ड की सही और उचित परख

24 कैरेट = 100 फीसदी प्योर गोल्ड (99.9%)

22 कैरेट = 83.3 फीसदी प्योर गोल्ड

20 कैरेट = 91.7 फीसदी प्योर गोल्ड

18 कैरेट = 75.0 फीसदी प्योर गोल्ड