Gk Quiz: किस लड़ाई के बाद ब्रिटिश साम्राज्य पूरी तरह स्थापित हो गया?

ravigoswami
Published on:

किसी भी प्रतियोगी परी़क्षा की आप तैयारी कर रहें है। उसमें स्टेटिक जीके और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं. इससे जुड़े प्रश्न एसएससी, रेलवे, बैंकिग और अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. ऐसे में आप अपनी तैयारी को और भी मजबूत करना चाहतें है। आप हमारे इन सवालों को रोजाना नोट करके रख सकते हैं, जिससे आप एग्जाम से पहले इनकी रिवीजन भी कर पाएंगे।

प्रश्न 1 – बताएं भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता किस साल हुआ था.
उत्तर – दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता 1972 में हुआ था.

प्रश्न 2 – बताएं आखिर हवा महल में कितने झरोखे हैं?
उत्तर – बता दें कि हवा महल में कुल 953 झरोखे हैं.

प्रश्न 3 – क्या आप जानते हैं कि आखिर यंग इंडिया मैग्जीन किसके द्वारा लिखी गई थी?
उत्तर – दरअसल, यंग इंडिया मैग्जीन महात्मा गांधी द्वारा लिखी गई थी.

प्रश्न 4 – बताएं भारत में हुई किस लड़ाई के बाद ब्रिटिश साम्राज्य पूरी तरह स्थापित हो गया?
उत्तर – बता दें कि बक्सर के युद्ध के बाद ब्रिटिश साम्राज्य पूरी तरह भारत में स्थापित हो गया था.

प्रश्न 5 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर किसी भी मुस्लिम देश की पहली मुस्लिम महिला प्रधानमंत्री कौन थीं?
उत्तर- दरअसल, वो मुस्लिम देश पाकिस्तान है, जिसकी पहली मुस्लिम महिला प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो बनी थीं.

प्रश्न 6 – बताएं वो कौन सा फल है, जो फ्रिज में रखने पर जहर बन जाता है?
उत्तर – दरअसल, तरबूज वो फल है, जो फ्रिज में रखने पर जहर बन जाता है.