इंदौर: ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए सायबर हेल्प लाइन से मदद लेने की अपील की गई है। प्रायः यह देखा जा रहा है कि इन दिनों नागरिक मोबाइल फोन के माध्यम से सायबर धोखाधड़ी का शिकार हो रहे है। जो भी व्यक्ति सायबर धोखाधड़ी के शिकार होते है, उन्हें सरकार के सायबर हेल्पलाइन नम्बर 155260 या 1930 पर फोन कर इसकी जानकारी तत्काल देना चाहिए। नागरिकों से अपील की गयी है कि अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी किसी से शेयर न करें तथा बैंक खाते से संबंधित ओटीपी किसी को न बताएं अन्यथा सायबर धोखाधड़ी के शिकार हो सकते है।