इंदौर : श्रीमान पुलिस आयुक्त इंदौर महानगर श्री हरिनारायणचारी मिश्र(Harinarayanchari Mishra) व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में विभिन्न प्रकरणों में फरार व इनामी आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु विशेष प्रयास का प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) श्री राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) इंदौर श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उप आयुक्त (अपराध शाखा) इंदौर श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा उक्त संबंध में आरोपीगण पर आवश्यक कार्यवाही हेतु क्राइम ब्रांच की टीमों को निर्देशित किया गया था।
यह भी पढ़े : बिजली बिल नहीं भरने पर स्कूल समेत 15 परिसर सील
इसी तारतम्य में कार्यवाही हेतु सहायक पुलिस आयुक्त अनिल सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी क्राईम ब्राँच इंदौर(crime branch indore) की टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि- थाना अपराध शाखा जिला इंदौर के अपराध क्रमांक 13/2020 धारा 420, 406 भादवि का फरार व 5,000 रूपये का इनामी आरोपी कृष्णा नगर नादिया पश्चिम बंगाल में है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्राँच इंदौर की टीम पश्चिम बंगाल रवाना की गई।
यह भी पढ़े : मांडू देखने पहुंचे राज्यपाल, हेलीपैड पर दिया ‘गॉड ऑफ ऑर्नर’
पुलिस टीम के द्वारा आरोपी की पतारसी करते फरार आरोपी सुमंता चटर्जी पिता सुजीत चटर्जी उम्र 39 साल निवासी 10- डी , टावर नम्बर 02 श्रृष्ठी काम्पलेक्स कृष्णा नगर थाना कोतवाली जिला नांदिया पश्चिम बंगाल स्थाई पता—ग्राम बासपारा तहसील खरदा नार्थ 24 परगना पंश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया गया एवं प्रकरण में विवेचना की जा रही है। आरोपी सुमांता चटर्जी पर होटल के करीब 10.5 लाख रूपये की धोखाधडी कर गबन करने का आरोप है । आरोपी से उक्त पैसे के हेर फेर के संबंध में पूछताछ की जा रही है।