Indore : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कल 9:30 बजे एप्पल हॉस्पिटल में घायलों के स्वास्थ्य की लेंगे जानकारी

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: March 31, 2023

इंदौर शहर कांग्रेस के प्रभारी महेंद्र जोशी ने बताया कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कल 1 अप्रैल को सुबह 8 बजे भोपाल से हेलीकाफ्टर से 8.45 बजे इन्दौर एयरपोर्ट पहुंचकर 9:00 बजे बेलेश्वर  महादेव मंदिर जाएंगे।

कमलनाथ 9:30 एप्पल अस्पताल में बावड़ी हादसे में घायल लोगों से मुलाकात करेंगे एवं उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेंगे। पश्चात कमलनाथ हेलीकॉप्टर से बोरावा के लिए रवाना होंगे। कमलनाथ ने दिवंगतो के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परम पिता परमेश्वर से उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की है। एवं प्रदेश कांग्रेस परिवार की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Also Read : Indore : बेलेश्वर मंदिर दुर्घटना पर मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, एक माह में मांगा जवाब