नाकोड़ा जी जा रहे पिता, पुत्र और मित्र की सड़क हादसे में मौत, टैंकर से भिड़ी थी कार

Pinal Patidar
Published on:

रतलाम‌‌: उदयपुर चित्तौड़गढ़ हाईवे पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति ने उदयपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दरअसल, मध्यप्रदेश में रतलाम जिले के ताल के एक परिवार के दो लोग और उनके एक सहयोगी देव दर्शन के लिए नाकोड़ा तीर्थ जा रहे थे इस दौरान कीर की चौकी के पास कार आगे चल रहे टैंकर से टकरा गई और भिड़ंत इतनी खतरनाक थी कि आगे से कार के परखच्चे उड़ गए और मयंक और उनके मित्र विपुल जो कि आगे बैठे हुए थे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बता दें यह लोग अलग-अलग गाड़ियों में सवार थे

वहीं गंभीर रूप से घायल मयंक के 8 वर्षीय बेटे भव्य को इलाज के लिए उदयपुर ले जाया गया, जहां अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था और इस दौरान उसका निधन हो गया। घटना में शरद आंचलिया और कमल भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। ‌दोनों मृतकों के शव वल्लभनगर अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में रखे गए थे। आज पोस्टमार्टम के बाद इन्हें परिजन ताल ले जाएंगे। इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलने पर पाल में शोक छा गया। मृतकों के परिजन शुक्रवार को घटना की सूचना मिलते ही वल्लभनगर के लिए रवाना हो गए थे।