नई दिल्ली। मंगलवार को नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसान संगठनों के ‘भारत बंद’ के आह्वान पर देश के कई हिस्सों में दुकानों एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के बंद रहने, यातायात बाधित होने से जनजीवन प्रभावित हुआ। जिसके चलते सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने मशाल रैली निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने मुख्य सड़क एवं रेल मार्गों को बाधित किया। साथ ही रैली काफी शांतिपूर्ण हा और किसानों ने अपनी शक्ति प्रदर्शित की। वहीं, कल सरकार के साथ किसानों की बैठक नहीं होगी। आज अमित शाह से बातचीत के दौरान यह निर्णय लिया गया। साथ ही किसान नेताओ ने बताया कि, कल सरकार नया प्रस्ताव देगी। उस प्रस्ताव पर किसान बैठक करेंगे।
वही किसान नेता आर.एस. मानसा ने सिंघू बॉर्डर पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि, ”बीच का कोई रास्ता नहीं है। हम आज की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह से केवल ‘हां’ या ‘नहीं’ में जवाब देने को कहेंगे।” आज सिंघू बार्डर पर हजारों की संख्या में किसान पिछले 12 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं।
कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने मशाल रैली निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया। #FarmersProtest pic.twitter.com/LUPMCs4Vgr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2020