माँ के निधन पर Farah Khan को नहीं मिला पति का साथ, अंतिम विदाई पर नहीं थामा हाथ

Shivani Rathore
Published on:

फराह खान की माँ मेनका ईरानी के अंतिम संस्कार में फराह खान के पति शिरीष कुंदर दिखाई नहीं दिए। इसका दावा एक वीडियो के माध्यम से किया जा रहा है।

बॉलीवुड की जानी-मानी कोरियोग्राफर फराह खान की माँ मेनका ईरानी का निधन हो गया। 26 जुलाई 2024 को मेनका ईरानी ने दुनिया को अलविदा कह दिया। फराह खान की मां (Menka Irani) पिछले काफी समय से बीमार चल रहीं थीं। 26 जुलाई को ही उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम संस्कार के दौरान बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हुईं। लेकिन अब सवाल ये भी उठ रहे हैं की इस दौरान फरह के पति शिरीष कुंदर क्यों दिखाई नहीं दिए।

मेनका ईरानी के अंतिम संस्कार में अभिनेता शाहरुख खान से लेकर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी जैसे सितारे भी दिखाई दिए, लेकिन फराह के पति शिरीष कुंदर नहीं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से यह दावा किया जा रहा है की जिसमें फराह शाहरुख़ खान से मिलती हुई नज़र आई लेकिन इस दौरान उनके साथ उनके पति नहीं थे। फराह की माँ के अंतिम संस्कार में इंडस्ट्री से उनके काफ़ी दोस्त दिखाई दिए लेकिन इस इस बीच उनके पति का ना होना कई सवाल उठा रहा है।