बाबा महाकाल के दर पर पहुंचीं प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल, नंदी के कानों में कहीं अपनी मनोकामना

Deepak Meena
Published on:

Ujjain Mahakal : श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए देशभर से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। इसी कड़ी में प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल भी बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचीं।

मंदिर परिसर में पहुंचकर अनुराधा पौडवाल ने चांदी द्वार से प्रवेश किया और भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। उन्होंने नंदी हॉल में विराजमान नंदी महाराज के समक्ष बैठकर धार्मिक मंत्रों का जाप किया।

मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल के अनुसार, अनुराधा पौडवाल ने दर्शन के बाद मंदिर परिसर में कुछ समय बिताया और शांति का अनुभव किया। उन्होंने कहा कि इस पवित्र स्थल पर आकर उन्हें असीम शांति मिली है।