मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत तो मिल गई है लेकिन फिलहाल वो जेल में ही रहेंगे। आर्यन खान (Aryan Khan) की रिहाई 29 अक्टूबर को नहीं हो सकी। गौरतलब है कि, आर्यन का शाहरुख़ के साथ साथ उनके फैंस रिहाई का इंतजार कर रहे थे लेकिन बेल ऑर्डर कॉपी एनडीपीएस कोर्ट से ऑर्थर रोड जेल में 5:30 बजे तक नहीं पहुंची। इस वजह से जमानत मिलने के बाद भी आर्यन को आज रात जेल में काटनी पड़ेगी.
बेल ऑर्डर्स की कॉपी तय वक्त पर आर्थर रोड जेल नहीं पहुंच सकी। बता दें कि, आर्थर रोड जेल के अधिकारियों ने ये कन्फर्म किया है कि शुक्रवार की रात आर्यन खान को जेल में ही बितानी पड़ेगी। साथ ही लीगल टीम शुक्रवार शाम को जेल में बेल ऑर्डर की कॉपी सबमिट कर देगी। सके बाद कल यानी शनिवार को शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को 11 बजे के बाद किसी भी वक्त रिहा किया जा सकता है।