मलाइका अरोड़ा की जिंदगी में तीसरे प्यार की एंट्री? पोस्ट शेयर करते हुए कहा…

srashti
Published on:

एक्ट्रेस मलायका अरोड़ा अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से हमेशा खबरों में रहती हैं। शादी के 19 साल बाद मलाइका ने एक्टर अरबाज खान से तलाक ले लिया। इसके बाद एक्ट्रेस की जिंदगी में एक्टर अर्जुन कपूर की एंट्री हुई. लेकिन चर्चा तो यह भी है कि मलाइका का अर्जुन से ब्रेकअप हो जाएगा। ब्रेकअप की अफवाहें उड़ने के बाद मलाइका ने एक मिस्ट्री मैन के साथ फोटो पोस्ट की थी। जिसके चलते एक्ट्रेस की जिंदगी में तीसरे प्यार की एंट्री हो गई है. इसी बीच मलाइका ने फिर से इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट किया है.

मलाइका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट कर अपनी भावनाएं जाहिर की हैं. एक्ट्रेस ने कहा, ‘हर खुशी… प्यार भरे शब्द… हर कृत्य हमारी आत्मा की सुंदरता का प्रतिबिंब है।’ फिलहाल मलाइका का ये पोस्ट चर्चा में बना हुआ है. पोस्ट के जरिए मलाइका क्या कहना चाहती हैं ये तो वही जानें…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)


संयोग से, अभिनेता अर्जुन कपूर भी पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर गुप्त पोस्ट साझा कर रहे हैं। तो आखिर किस मोड़ पर है अर्जुन-मलाइका का रिश्ता? इसके बारे में कुछ भी पता नहीं है. हाल ही में अर्जुन कपूर का जन्मदिन था। उनका जन्मदिन था इसलिए एक्टर के घर पर पार्टी रखी गई थी.

पार्टी में कई सेलिब्रिटीज नजर आए लेकिन मलायका अरोड़ा नजर नहीं आईं. इतना ही नहीं, मलायका ने सोशल मीडिया के जरिए भी अर्जुन को शुभकामनाएं नहीं दीं। पिछले कई दिनों से मलाइका-अर्जुन के ब्रेकअप की चर्चा हो रही है। 5 साल की डेटिंग के बाद अर्जुन और मलायका का ब्रेकअप हो गया।

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. एक्ट्रेस अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए हमेशा सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। एक्ट्रेस की हर पोस्ट पर फैंस भी जमकर लाइक और कमेंट्स कर रहे हैं.