Indore : Press Club में 30 मार्च तक स्मृति श्रेष्ठ रिपोर्टिंग स्पर्धा की प्रविष्टियां की जाएगी स्वीकार

Suruchi
Published on:

Indore : इंदौर प्रेस क्लब (Indore Press Club) के प्रतिष्ठा आयोजन स्व. गोपीकृष्ण गुप्ता (Late Gopikrishna Gupta) स्मृति श्रेष्ठ रिपोर्टिंग स्पर्धा के लिए प्रविष्टियां 30 मार्च 2022 तक इंदौर प्रेस क्लब कार्यालय में स्वीकार की जाएंगी। स्पर्धा में भाग लेने के इच्छुक रिपोर्टर्स 1 जनवरी 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक प्रकाशित अपनी श्रेष्ठ दो खबरें प्रविष्टि के रूप में बंद लिफाफे में इंदौर प्रेस क्लब कार्यालय में अशोक गौड़ के पास 30 मार्च 2022 तक जमा करवा सकते हैं।

Read More : Dhoni Left Captaincy : धोनी के फैंस को बड़ा झटका, छोड़ी CSK की कप्तानी, ये बने नए Captain

स्पर्धा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के साथ ही तीन विशेष पुरस्कार भी दिए जाएंगे। जिन पत्रकारों को विगत वर्षों में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं, वे इस बार स्पर्धा में भाग लेने के लिए पात्र नहीं रहेंगे। इस स्पर्धा में एक पुरस्कार जर्नलिस्ट ऑफ इयर के लिए भी रहेगा, साथ ही एक विशेष पुरस्कार सिटीजन जर्नलिज्म के लिए भी प्रदान किया जाएगा। इस श्रेणी में आम नागरिक भी अपनी किसी भी प्रकाशित खबर को प्रविष्टि के रूप में दे सकते हैं। श्रेष्ठ प्रविष्टियों का चयन एक उच्च स्तरीय ज्यूरी द्वारा किया जाएगा।