वाणी कपूर ने तोड़ी चुप्पी: ‘अबीर गुलाल’ विवाद पर बोलीं- नफरत एक दिन लौटकर जरूर आती है

Author Picture
By Alok KumarPublished On: July 16, 2025
वाणी कपूर बोलीं- "नफरत एक दिन आपको ही सताएगी", फिल्म ‘अबीर गुलाल’ विवाद पर पहली बार तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह सिर्फ उनकी अपकमिंग वेब सीरीज ‘मंडाला मर्डर्स’ नहीं, बल्कि उनकी पिछली फिल्म से जुड़ा विवाद भी है। मंगलवार को जब वाणी अपनी डेब्यू ओटीटी सीरीज के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुईं, तो उन्होंने पहली बार अपनी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर मचे विवाद को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी।

“जो आप करते हैं, वह लौटकर जरूर आता है” – वाणी कपूर

ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान मीडिया से बातचीत में वाणी कपूर ने सीधे तौर पर किसी फिल्म का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनके बयान से साफ था कि वह ‘अबीर गुलाल’ फिल्म को लेकर हुए विवाद की बात कर रही थीं। इस फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान के अभिनय को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया था। कई लोगों ने वाणी और फिल्म की टीम को ट्रोल किया था।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए वाणी ने कहा, “पिछले कुछ महीनों में सोशल मीडिया का माहौल काफी अजीब रहा। मैं चाहती हूं कि लोग नफरत को थोड़ा कम करें और प्यार और दया के लिए जगह बनाएं। यह बहुत दिलचस्प नहीं लगता, लेकिन जो आप करते हैं, वह लौटकर जरूर आता है। अगर आप किसी से नफरत करते हैं या ट्रोल करते हैं, तो एक दिन वही चीज आपको वापस आकर सताएगी।”

उन्होंने आगे कहा, “बस अच्छे और दयालु बनें। इंसानियत को बरकरार रखें। मैं चाहती हूं कि हम सभी एक बेहतर, खुशहाल जगह पर रहें और एक-दूसरे के साथ दयालुता से पेश आएं।”

‘मंडाला मर्डर्स’ से ओटीटी डेब्यू

वाणी कपूर की यह सीरीज 25 जुलाई 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। ‘मंडाला मर्डर्स’ एक मिस्ट्री-थ्रिलर सीरीज है, जिसमें वाणी एक गंभीर और ग्रिपिंग किरदार में नजर आएंगी। इस सीरीज में उनके साथ सुरवीन चावला, श्रिया पिलगांवकर और रघुबीर यादव भी नजर आएंगे। सीरीज का निर्देशन गोपी पुरथन ने किया है।

ओटीटी की दुनिया में यह वाणी कपूर की पहली सीरीज होगी, जिससे उन्हें करियर के एक नए मोड़ की उम्मीद है। ट्रेलर को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।