‘गांव की लड़की’ कह कर फोटोग्राफर ने की थी मृणाल की बॉडी शेमिंग

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 10, 2024

एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए मृणास ठाकुर ने बताया की वो बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं। उन्होंने यह भी बताया की उन्हें गांव की लड़की कहकर भी बुलाया गया था। मृणाल ठाकुर ने सीता रामम, लस्ट स्टोरीज जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग करियर में एक अलग जगह बना चुकी हैं।

अभिनेत्री हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘हाय नैना’ को लेकर चर्चा में हैं। अपनी फिल्म और परफॉर्मेंस को लेकर मृणाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में चर्चा की है। बातचीत के दौरान मृणाल ने बताया कि लोग आज उनकी एक्टिंग और परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं। मगर एक समय में मृणाल को बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ता था।

स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए मृणाल ने बताया कि जब वो ऑडिशन्स देने जाती थीं तब एक फोटोग्राफर ने उन्हें ‘गांव की लड़की’ कहकर बुलाया था। यहाँ तक की उन्हें यह भी कहा गया था की वो एक्टर की तरह नहीं दिखतीं।