दुर्गा पंडाल में अपनी मूर्ति देख सोनू सूद हुए Shock, ट्वीट कर कह दी ये बड़ी बात

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 22, 2020

कोरोनाकाल में फिल्म अभिनेता सोनू सूद महानायक बनकर उभरे हैं। उन्होंने न केवल कोरोना महामारी के दौरान विस्थापित लोगों को उनके घरों तक बस, ट्रेन, हवाई जहाज से पहुंचाया। उनके इलाज के लिए मदद की, जिसकी पूरे देश में प्रशंसा हो रही है। उन्होंने फैंस को खुश करने के एक भी मौके नहीं छोड़े है। अभी तक भी फैंस को खुश करने का सिलसिला उनका जारी है। सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए जो भी सोनू से मदद मांगता है, सोनू उसकी मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। ऐसे में हर कोई उन्हें भगवान का दर्जा दे रहा है।

ऐसे में हाल ही में दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर कोलकाता में एक दुर्गा पूजा समिति ने अपने पूजा पंडाल में सोनू सूद की मूर्ति लगाई है। जिसको देख कर सोनू सूद खुद शॉक रह गए। ये ट्वीट ANI द्वारा शेयर किया गया था।

दरअसल, पूजा पंडाल वालों ने भी सोनू को भगवान का दर्जा दिया है। जिसका ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं सोनू ने भी एक ट्वीट के जरिए आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि यह उनका अब तक का सबसे बड़ा अवॉर्ड है।

जानकारी के अनुसार प्रफुल्ला कन्नन वेलफेयर असोसिएशन नाम की पूजा समिति ने जो पंडाल इस साल तैयार किया है, वह ‘प्रवासी मजदूर’ के थीम पर बेस्ड है। इसमें सोनू सूद भी दिखाई दे रहे हैं। इस पंडाल की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा शेयर किया जा रहा है। हर कोई सोनू सूद की तारीफ करने में लगा हुआ है। दरअसल, इस पंडाल को बनाने के दौरान प्रवासी मजदूरों की मदद करने के लिए सोनू सूद को सम्मान दिया है। इसके बारे में बताते हुए पूजा समिति के सदस्य सृंजय दत्ता ने कहा कि समिति ने सोनू सूद की मूर्ति इसलिए लगवाई है, ताकि लोग उनसे जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए प्रेरणा ले सके।