शाहरुख-सलमान नहीं, ये है भारत का सबसे बड़ा सुपरस्टार!

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: November 21, 2024

कई ऐसे पॉपुलर मेल स्टार्स हैं इंडिया में जिन्हे लोग खूब पसंद करते हैं। बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक के सितारों के नाम इस लिस्ट में शुमार है। चाहे वो शाहरुख़ खान हो सलमान खान हों या अल्लू अर्जुन। ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल भी उठता है की आखिर मोस्ट पॉपुलर स्टार कौन है। आइये जानते हैं आखिर कौन है इंडिया का मोस्ट पॉपुलर स्टार ?

लिस्ट में सबसे ऊपर हैं प्रभास

दरअसल, ऑरमैक्स द्वारा बुधवार को “ऑरमैक्स स्टार्स इंडिया लव्स: मोस्ट पॉपुलर मेल फिल्म स्टार्स इन इंडिया (अक्टूबर 2024)” की सूची जारी की है। आपको बता दें की इस लिस्ट में प्रभास का रैंक सबसे ऊपर है। इस लिस्ट में साउथ के मशहूर अभिनेता विजय दूसरे नंबर पर हैं। इसी लिस्ट में तीसरे नंबर पर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान तीसरे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में शाहरुख़ के बाद जूनियर एनटीआर और अजीत कुमार हैं।

सोशल मीडिया पर प्रभास के लिए बेशुमार प्यार

पहले यूजर ने लिखा, “प्रभास द रिबेलहुड।” दूसरे ने टिप्पणी की, “प्रभास पहले नंबर पर हैं।” तीसरे ने कहा, “प्रभास की कोई फिल्म रिलीज न होने के बावजूद वह पहले स्थान पर हैं।” चौथे यूजर ने लिखा, “प्रभास इज किंग।” वहीं, एक अन्य ने कहा, “किंग इज बैक।” इस तरह, यूजर्स ने पोस्ट पर प्रभास को लेकर ऐसे ही कई उत्साहपूर्ण कमेंट्स किए।