वायरल हुए अंगूरी भाभी के बोल्ड सींस, देख कर लोगों के छूट गए पसीने

Author Picture
By Shruti MehtaPublished On: April 19, 2022

शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ करतीं थी। उस शो में उनका रोल अंगूरी भाभी का था और लोग उनकों इस किरदार में काफी पसंद भी करते थे। इस किरदार ने शिल्पा शिंदे को इतना फेमस कर दिया की लोग उनको अंगूरी भाभी के नाम से ही पुकारने लग गए। लेकिन आपको बता दें कि हमारी संस्कारी अंगूरी भाभी ने एक वेब सीरीज़ (Web Series) में अपनी ऐसी बोल्डनेस (Boldness) अदाएं दिखाई कि उनकी अदाएं देख कर लोगों के पसीने छूट गए।

Shilpa Shinde - IMDb

Also Read – इस मशहूर अभिनेता की बेटी की प्राइवेट फोटो हुई लीक, बॉयफ्रेंड ने इंटरनेट पर किया अपलोड

शिल्पा शिंदे की इस वेब सीरीज का नाम ‘पौरुषपुर’ है। ‘पौरुषपुर’ वेब सीरीज में हमेशा संस्कारी दिखने वाली अंगूरी भाभी ने बिलकुल अलग अंदाज़ में अपनी बोल्डनेस अदाएं दिखाई है। इनके बोल्ड सींस इनकी अंगूरी भाभी वाली छवि से बिलकुल उलटे थे।

‘भाभी जी घर पर हैं’ शो में अंगूरी भाभी के बोलने का स्टाइल लोगो को काफी पसंद आया था। वहीं दूसरी तरफ वेब सीरीज में शिल्पा शिंदे का ऐसा किरदार देख कर लोग सोच में पड़ गए कि इनके अंदर इतना बदलाव कैसे आया।

अँगुरी ने Web Series में की सब हदें पार

रानी मीराबती का किरदार निभा रही

‘पौरुषपुर’ वेब सीरीज में शिल्पा शिंदे रानी मीराबती का किरदार निभा रही है। इस किरदार में वो राजा की देखभाल करने के लिए नई रानियों को लेकर आती है। राजा अपनी सारी रानियों को इतना परेशान करता है की एक -एक करके उसकी सारी रानियां उसको छोड़ कर चली जाती है। इस वेब सीरीज में शिल्पा शिंदे ने रानी मीराबती का किरदार निभाया है इसलिए उन्होंने हैवी ड्रेस पहनी हुई है और इसी के साथ ही ज्वैलरी भी हैवी कैरी करी है। हालांकि रानी मीरावती के किरदार में शिल्पा शिंदे काफी खूबसूरत लग रही है।

क्या है ‘पौरुषपुर’ वेब सीरीज में

‘पौरुषपुर’ एक पीरियड ड्रामा वेब सीरीज है, जिसमे प्यार, वासना और बदले की कहानी है। इस सीरीज़ में एक ऐसा राजा दिखाया है जो कमजोर और क्रोधी है। इस सीरीज़ में शिल्पा शिंदे ने काफी बोल्ड सीन दिए हैं। यह वेब सीरीज 16वीं सदी के राजा की बदतमीजी के ऊपर बनी है।

Also Read – Tejasswi Prakash-Karan Kundra का हुआ ब्रेकअप, सामने आई ये बड़ी वजह