करण जौहर की ‘ऐ वतन मेरे वतन’ का शानदार टीजर आउट, इस दिन OTT पर होगी रिलीज

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: March 1, 2024

हाल ही में प्राइम वीडियो ने बेहद टैलेंटेड फिल्म मेकर करण जौहर के साथ आने वाली अमेजन ऑर्जिनल की मच अवेटेड ऐ वतन मेरे वतन का शानदार टीजर एक्सपोस किया है। ऐसे में अब इस ट्रेलर के लिए फैंस में उत्साह देखा जा रहा है। आपको बता दें ये फिल्म भारत के कुछ अनजाने हीरो और उनकी अनजानी कहानियों को समर्पित है। करण जौहर फैंस के सामने उषा को कहानी पेश की है, जो महज सिर्फ 22 साल की हैं। वो बहादुर लड़की है, जिसने 1942 के क्विट इंडिया मूवमेंट में देश के लिए एक अनोखी बहादुरी और देश भक्ति का प्रदर्शन किया है। ऊषा ने एक गुप्त रेडियो का उपयोग करके देश को ब्रिटिश राज के विरुद्ध एक करने की कोशिश करी थी।

करण जौहर की 'ऐ वतन मेरे वतन' का शानदार टीजर आउट, इस दिन OTT पर होगी रिलीज

ऐसे में अब उनकी प्रेरणा दायक इस कहानी को फिल्म मेकर को राजी से सहमत सैयद की याद दिला दी है, जो एक पाकिस्तानी फौज के परिवार में शादी की था, ऐसे में उन पर निगरानी करने के लिए, और शेरशाह से PVC कैप्टन विक्रम बत्रा जिन्होंने अपने दुश्मनों के दिलों में डर पैदा कर दिया था। इसके अलावा उन्होंने कारगिल युद्ध में अपने जान की फ़िक्र तक नहीं की थी। ऐसे ही एक बहुप्रतीक्षित ऐतिहासिक थ्रिलर-ड्रामा ऐ वतन मेरे वतन में उषा से मिलने के लिए तैयार हो जाइए, जो एक युवा लड़की की विशेष यात्रा की खोज में लगी रहती है। कन्नन अय्यर के द्वारा बनाई गई फिल्म, ऐ वतन मेरे वतन को दराब फारूकी के साथ अय्यर ने लिखा हैं।

करण जौहर की 'ऐ वतन मेरे वतन' का शानदार टीजर आउट, इस दिन OTT पर होगी रिलीज

आपको बता दें इस फिल्म में बॉलीवड की सबसे मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान लीड रोल में दिखाई देने वाली हैं। इसके साथ ही इस फिल्म में सचिन खेडेकर, अभय वर्मा, स्पर्श श्रीवास्तव, एलेक्स ओ’नील और आनंद तिवारी भी अहम रोल में दिखाई देने वाले है। इसके अलावा एक्टर इमरान हाशमी एक गेस्ट अपीयरेंस में शामिल होंगे। आपको बता दें करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा के द्वारा बनाई गई फिल्म धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की ‘ऐ वतन मेरे वतन’ का प्रीमियर 21 मार्च को प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे।