Indore Job Fair : रोजगार प्रतिष्ठित निजी कंपनियां युवाओं को देगी रोजगार

Shivani Rathore
Published:
Indore Job Fair : रोजगार प्रतिष्ठित निजी कंपनियां युवाओं को देगी रोजगार

इंदौर (Indore job fair) : इंदौर जिले में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इस सिलसिले में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश निर्माण योजना के अंतर्गत तीन सितम्बर को जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया गया है। यह रोजगार मेला ढक्कन वाला कुआ स्थित ग्रामीण हाट बाजार परिसर में आयोजित होगा। मेला सुबह 11 बजे से शुरू होकर अपरान्ह तीन बजे तक चलेगा। मेले में लगभग 30 प्रतिष्ठित निजी कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित होकर युवाओं का चयन को विभिन्न पदों के लिये करेंगे।

उपसंचालक रोजगार श्री पी.एस. मण्डलोई ने बताया कि इस मेले के माध्यम से युवाओं का चयन सेल्स एग्जिकेटिव, टेलीकॉलर, ट्रेनी ऑपरेटर, लोडर, अनलोडर आदि पदों के लिये किया जायेगा। इस मेले में आईशर, पेटीएम, एंड्राइड आदि कंपनियां भाग ले रही है। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों की पूर्ति की जाना है। 18 से 40 वर्ष के आवेदक/आवेदिका जो कि न्यूनतम 8वीं पास हो तथा आईटीआई के व्यवसायों में प्रशिक्षित या डिप्लोमाधारी आवेदक/आवेदिका रोजगार मेले में भाग लेकर योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

उप संचालक श्री मण्डलोई ने बताया है कि रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदकों को अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण-पत्रों के साथ बायोडेटा की प्रतियां एवं अन्य प्रमाण-पत्र की मूल तथा फोटो प्रतियां भी साथ लाना आवश्यक है। रोजगार मेले में भाग लेने हेतु आवेदकों को वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र साथ लाना तथा मास्क का उपयोग करना अनिवार्य रहेगा।