ED ने तमिलनाडु के ऊर्जा मंत्री सेंथिल बालाजी को किया गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग केस में छापेमारी के बाद की कार्रवाई

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार सुबह से चल रही छापेमारी के बाद देर रात ईडी ने यह कार्रवाई की है। एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे देखा जा रहा है कि, ऊर्जा मंत्री वी सेंथिल बालाजी ED की कस्टडी में फूट-फूटकर रो रहे हैं। उसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई है।

ईडी की कार्रवाई के दौरान सेंथिल बालाजी ने सीने में दर्द की शिकायत की। उन्हें मेडिकल जांच के लिए चेन्नई के ओमांदुरार सरकारी अस्पताल लाया गया। इस दौरान मंत्री सेंथिल फूट-फूटकर रोते हुए नजर आए। पुलिस कस्टडी में अचनाक उनकी तबियत बिगड़ गई और फिर उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अब सत्ताधारी डीएमके केंद्र सरकार चला रही बीजेपी पर हमलावर है।

 

Also Read – नाइजीरिया में बड़ा हादसा, नदी में पलटी नाव, 100 लोगों की मौत, कई लापता

चेन्नई स्थित उनके घर पर ED के अधिकारियों ने लगातार 24 घंटे पूछताछ की। तमिलनाडु के कानून मंत्री एस रघुपति ने कहा कि सेंथिल बालाजी को निशाना बनाकर प्रताड़ित किया गया। यह पूरी तरह मानवाधिकार के खिलाफ है। ईडी को इसका जवाब देना चाहिए। छापेमारी के दौरान ED के अधिकारियों के साथ सेंट्रल पैरा-मिलिट्री फोर्स के जवान भी वहां मौजूद थे। ED ने जिस समय सेंथिल बालाजी के ठिकानों पर छापा मारा. उस समय वह मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए थे।