भोपाल : मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. एमपी की मंत्री इमरती देवी को ‘आइटम’ कहने पर अब उन्हें चुनाव आयोग ने नोटिस थमा दिया है और उनसे इस बयान को लेकर 48 घंटे में जवाब मांगा है.
कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगने पहुंचें थे कमलनाथ…
मध्यप्रदेश में इस समय उपचुनाव का माहौल है. ऐसे में हाल ही में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे के समर्थन में प्रचार के लिए मध्य प्रदेश के डाबरा में पहुंचें थे. जहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने मंत्री इमरती देवी पर विवादित बयान दिया. उन्होंने मंच से अपने संबोधन में कहा था कि, ”सुरेंद्र राजेश हमारे उम्मीदवार हैं, सरल स्वभाव के सीधे साधे हैं. यह उसके जैसे नहीं है, क्या है उसका नाम? मैं क्या उसका नाम लूं आप तो उसको मुझसे ज्यादा अच्छे से जानते हैं, आपको तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था, ‘यह क्या आइटम है’.
राहुल गांधी ने भी जताई थी आपत्ति…
कमलनाथ के इस विवादित बयान पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी भी खेद जता चुके हैं. राहुल गांधी ने कहा था कि कमलनाथ उनकी पार्टी के नेता है, हालांकि वे इस तरह के बयान और इस तरह की भाषा का समर्थन नहीं करते हैं.
बिहार चुनाव परिणाम के साथ आएगा एमपी उपचुनाव का परिणाम…
मध्यप्रदेश में 28 सीटों के लिए मतदान 3 नवंबर को किया जाएगा. वहीं चुनाव परिणाम की बात की जाए तो उपचुनाव के नतीजे 10 नवंबर को घोषित होंगे. बता दें कि इसी दिन बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम भी जारी किया जाएगा.