US में पढाई करने के लिए आसान हुआ रास्ता, नहीं देना पड़ेगा इस साल व्यक्तिगत इंटरव्यू

Akanksha
Published on:

वाशिंगटन। विदेश में पढ़ना हर बच्चे की तमन्ना होती है लेकिन विदेश में पढ़ने की प्रोसेस बहुत लंबी होती है। लेकिन इस साल US जाना थोड़ा आसान हो गया है दरअसल, अमेरिका (America) ने इस साल यानी 31 दिसंबर तक भारत में अपने दूतावासों में छात्रों और कामगारों समेत कई वीजा आवेदकों के लिए व्यक्तिगत इंटरव्यू की छूट दी है। US सरकार ने व्यक्तिगत रूप से इंटरव्यू देने की अनिवार्यता में छूट दी है यानी अब बिना व्यक्तिगत इंटरव्यू के आपको वीजा मिल जाएगा। आपको बता दें कि, इस बात की जानकारी भारतीय समुदाय के नेताओं को अमेरिका के एक वरिष्ठ राजनयिक ने दी है।

ALSO READ: 7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा तोहफा, सामने आया सैलरी से जुड़ा नया अपडेट

लेकिन यह छूट कुछ लोगों को दी गई है। लेकिन यह छूट कुछ लोगों को दी गई है। जैसे कामगार एच-1, एच-2, एच-3 और व्यक्तिगत एल वीजा, एफ, एम और अकादमिक जे वीजा, संस्कृति और असाधारण क्षमता के लोग यानी ओ, पी तथा क्यू वीजा। आपको बता दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) के एशियाई अमेरिकियों के लिए सलाहकार अजय जैन भूटोरिया ने दक्षिण मध्य एशिया के सहायक विदेश मंत्री डोनल लू से मुलाकात की।

ALSO READ: Kili Paul-Neema के टैलेंट के दीवाने है PM Modi, मन की बात में की प्रशंसा

इस मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि, वीजा आवेदकों को इस सहयोग की जरुरत थी और इससे हमारे दोस्तों और करीबी परिजनों के लिए यह काफी मददगार होगा और उनकी कई चिंताएं खत्म हो गईं है। भारत की राजधानी दिल्ली में अमेरिकी दूतावास की वेबसाइट पर रक नोटिस प्रकाशित हुआ। जिसके मुताबिक, नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास और चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और मुंबई में उसके वाणिज्य दूतावास योग्य आवेदकों को साक्षात्कार देने की छूट की अनुमति दी है। बता दें कि, अमेरिकी दूतावास 2022 के लिए 20,000 से अधिक ‘अतिरिक्त छूट (ड्रॉपबॉक्स) अपॉइंटमेंट’ जारी करेंगी।