7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा तोहफा, सामने आया सैलरी से जुड़ा नया अपडेट

Mohit
Published on:

7th Pay Commission : फरवरी का महीना केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) के लिए खुशखबरी लाया है। बताया जा रहा है कि 1 करोड़ से ज्‍यादा कर्मचारियों और पेंशनर्स (Pensioners) को इस महीने काफी ज्यादा फायदा होने वाला है। दरअसल, जनवरी के लिए महंगाई भत्ते (DA) में होने वाली बढ़ोतरी से कर्मचारियों की सैलरी बढ़ गई है। दरअसल, इनकी सैलरी में करीब 90 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। महंगाई भत्ते के तौर पर ये बढ़ोतरी की जाएगी। बताया जा रहा है कि मार्च के अंत तक इसका ऐलान हो सकता है

34% की दर से मिलेगा DA –

जानकारी के मुताबिक, महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ा दिया गया है। ऐसे में अब ये 31 से 34 हो गया है। दरअसल, दिसंबर 2021 तक के आंकड़े आ चुके हैं। ऐसे में महंगाई भत्ता (DA) 34.04 फीसदी हो चुका है। 3% महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद अब 18,000 रुपए की सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 73,440 रुपए हो गया है। ऐसे में सैलरी सालाना के हिसाब से इजाफा 6,480 रुपए होगा।

Must Read : Aadhar Card : अब इस आसान तरीके से आप बदल सकते हैं अपने आधार की जन्मतिथि, ये है प्रोसेस

सैलरी पर कैलकुलेशन –

कर्मचारी की बेसिक सैलरी – 18,000 रुपए
नया महंगाई भत्ता (34%) – 6120 रुपए/माह
अब तक महंगाई भत्ता (31%) – 5580 रुपए/माह
कितना महंगाई भत्ता बढ़ा – ₹6120- 5580 = 540 रुपए/माह
सालाना सैलरी में इजाफा – ₹540X12= 6,480 रुपए
कुल महंगाई भत्ता (DA) – ₹6120X12= 73,440 रुपए

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

कर्मचारी की बेसिक सैलरी – 56900 रुपए
नया महंगाई भत्ता (34%) – 19346 रुपए/माह
अबतक महंगाई भत्ता (31%) – 17639 रुपए/माह
कितना महंगाई भत्ता बढ़ा – ₹19346-17639= 1,707 रुपए/माह
सालाना सैलरी में इजाफा – ₹1,707 X12= 20,484 रुपए
कुल महंगाई भत्ता (DA) – ₹19346X12= 232,152 रुपए