गुजरात के कच्छ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

Deepak Meena
Published on:

Earthquake : गुजरात के कच्छ जिले में आज दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र भचाऊ से 21 किलोमीटर उत्तर उत्तर पूर्व में था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई।

भूकंप के झटके कच्छ जिले के कई इलाकों में महसूस किए गए। भूकंप के कारण किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी।

भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई। कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। बता दें कि, कच्छ जिले में भूकंप की घटनाएं आम हैं। पिछले कुछ महीनों में कच्छ जिले में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।