इन्दौर शहर में ड्रग्स से सम्बंधित संगठित अपराध के गिरोह का इन्दौर पुलिस द्वारा पर्दाफास किया गया है, पिछले दिनो बंग्लादेशी युवतियो को अवैध रुप से सीमा पार कराकर देह व्यापार कराने वाली गैगं के 30 सदस्यो को इंदौर पुलिस द्वारा गिरफ्तार का गया था। उनके सरगना व देह व्यापार के सरगना सागर जैन को पुलिस द्वारा दिल्ली से गिरफप्तार किया था। सागर जैन से बारीकी से पूछताछ पर उसके द्वारा ड्रग्स मे शामिल संगंठित गिरोह के संबंध मे जानकारी दी गयी । जिस पर पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोनयोगेश देशमुख व पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा ड्रग्स के उक्त संगठित गिरोह का पता लगाकर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर पूर्व विजय खत्री के मार्ग दर्शन मे अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व राजेश रघुवंशी व नगर पुलिस अधीक्षक राकेश गुप्ता द्वारा थाना प्रभारी विजय नगर इन्दौर तहजीब काजी के नेतृत्व में की एक टीम टीम बनाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
पुलिस टीम द्वारा शहर मे कार्यरत ड्रग्स मे शामिल नेटवर्क पर निगाह रखी गयी, विभिन्न थाना क्षेत्रो मे ड्रग्स मे शामिल अपराधियो पर नजर रखी गयी एंव उसके साथ शामिल गिरोह के संबंध मे बारीकी से पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की गयी। जिसके आधार पर टीम ने
खजराना , एम.आई.जी. , विजय नगर, पलासिया आदि थाना क्षेत्र से 07 आरोपियो को गिरफ्तार किया जाकर उनसे 40 ग्राम एम.डी.एम.ए ड्रग्स जप्त की गयी ।
आरोपियो की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ मे यह सामने आया कि इन्दौर शहर मे ड्रग्स को संगठित तरीके से नयी उम्र के युवक युवतियो को ,बच्चो को जिम , कैफे, पब, आदि स्थानो पर उनको झासें मे लेकर नशे का आदी बनाया जा रहा था। गिरफ्तारशुदा आरोपियो के संबंध मे ज्ञात हुआ है कि दो आरोपियो मे ट्रेनर का काम करते रहे है और उनके द्वारा मोटापा कम करने एंव मसल्स बनाने का लालच देकर कई लोगो की नशे के दलदल मे धकेल दिया । पूछताछ मे यह भी सामने आया कि आरोपियो द्वारा केफै , पब आदि जगह पर जहां नवयुवको आना जाना लगा रहता है उन्हें किसी ना किसी बहाने से झांसे मे लेकर उनको आधुनिक टेक्नोम्युजिंग के नाम पर मौज मस्ती करने के लिए एम.डी. ड्रग्स का आदी बनाया जा रहा था ।इसके अलावा पुलिस ने कुछ पेडलर को भी गिरफ्तार किया है जो विभिन्न पब आदि स्थानो पर जाकर ड्रग्स सप्लाई करते है ।
पुलिस ने निम्न सात आरोपियों-
(1.) सोहन उर्फ जोजो पिता हुकम उम्र 32 साल नि. सेधंवा बडवानी (2). धीरज पिता विक्रम सोनतिया उम्र 29 साल नि. ग्राम खुडैल (3.) कपिल पाटनी पिता पवन पाटनी उम्र 23 साल नि. इन्दौर (4.) विक्की परिआणी पिता जयपाल दास परिआणी उम्र 24 साल नि. इन्दौर (5.) याशमीन पिता आशिक उम्र 30 साल नि. खजराना इन्दौर (6.) आफरीन पिता आशिक उम्र 30 साल नि. इन्दौर (7.)सद्दाम पिता नौसाद खान उम्र 26 साल नि. इन्दौर को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्रवाई में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजयनगर तहजीब काजी व उनकी टीम के उपनिरी. प्रियंका शर्मा, उपनिरी, रविशंकर पारीक , सउनि बी.एस कुशवाह आर. 3328 भरत बडे , आर. 1469 कुलदीप ,आर. 3303 राजू मण्डलोई, आर. 1431 दुष्यन्त राठौड द्वारा उपरोक्त गैग की पताजासी और गिरफ्तारी मे सराहनी योगदान रहा।
पुलिस द्वारा इन्दौर शहर मे ड्रग्स मे शामिल अपराधियो के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।