क्या आप भी Social Media पर करते ये गलती, बैंक अकाउंट से तुरंत उड़ जाएंगे पैसे

rohit_kanude
Published on:

सोशल मीडिया पर लगातार लोगो को चुना लगाने वाली खबर सामने आ रही है। जिसके बाद भी लापरवाई से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मुंबई की महिला ने टि्वटर पर IRCTC को टैग करके ट्वीट करा। उसके बाद महिला बैंक अकाउंट से 64 हजार रूपए गायब हो गए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने अपने आरएसी टिकट की जानकारी सोशय मीडिया पर शेयर कर दी थी।

आप भी भूलकर न करे ये गलती 

महिला ने गलती से उन्होंने ट्वीट में अपने मोबाइल नंबर और टिकट की डिटेल्स भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। बताया जा रहा है कि महिला ने IRCTC की वेबसाइट से जनवरी के लिए टिकट बुक किए थे। उनके टिकट आरएसी हो गए थे। अपने टिकट की इंक्वायरी के लिए उन्होंने अपना टिकट की डिटेल के साथ अपना नंबर भी आईआरसीटीसी को टैग करते हुए ट्वीट कर दिया है। इसी गलती का फायदा ठगों ने उठा लिया।

ठगों ने अकाउंट से उड़ाए 64 हजार रुपये

महिला ने जैसे ही टिकट की डिटेल ट्वीट की उसके कुछ देर बार ठगों ने उनको कॉल किया और खुद को IRCTC का कस्टमर सपोर्ट बताया। फिर ठग ने टिकट कन्फर्म करने में मदद करने की बात कही। इसके बाद बदमाश ने महिला के मोबाइल पर एक लिंक भेजा और सभी डिटेल फिल करने को कहा। इसके बाद स्कैमर्स ने उन्हें दो रुपये का ट्रांजेक्शन करने को कहा।