सांई प्रभातफेरी में दीपावली जैसा माहौल, आतिशबाजी के साथ निकाली बाबा की पालकी

Deepak Meena
Published on:

इन्दौर : 24 दिन 24 स्थानों से निकलने वाली सांई बाबा की प्रभातफेरी बुधवार को न्यू नगीन नगर क्षेत्र से निकाली गई। जहां भक्तों ने बाबा की अगवानी में आतिशबाजी, विद्युत सज्जा, दीप रोशन व रंगोली सजाकर पूरे क्षेत्र का माहौल दीपावली की तरह बना दिया।

प्रभातफेरी आयोजक संदीप माथुर एवं अध्यक्ष गौतम सुरेंद्र पाठक ने बताया कि भजन गायक कपिल कुमावत पहले दिन से ही प्रभातफेरी में भक्तों को भजनों पर थिरकाए हुए हैं। प्रभातफेरी के अग्र भाग में जहां युवा नाचते-झूमते चल रहे थे तो वहीं मध्य में मातृशक्तियां भी सांई का गुणगान करती हुई सभी नगरवासियों को 17 अप्रैल रामनवमी पर्व पर निकलने वाली भव्य सांई बाबा की शोभायात्रा का निमंत्रण दे रही थी।

बाबा की प्रभातफेरी जिस-जिस मोहल्ले, चौराहे व गलियों में निकली वहां सभी भक्तों ने पूजन के साथ ही आशीर्वाद भी लिया और शहर में सुख, समृद्धि व खुशहाली की मंगल कामना की। बुधवार को प्रभातफेरी में विनीता पाठक, रवि वर्मा, लक्की वर्मा, विशाल माथोलिए, महेश शाह, किशोर दोरकर, कपिल कुमावत सहित बड़ी संख्या में सांई भक्त उपस्थित थे।

समिति अध्यक्ष गौतम सुरेंद्र पाठक ने बताया कि गुरूवार 4 अप्रैल को सुबह 5.30 बजे बाबा की प्रभातफेरी खासगी का बगीचा किला मैदान रोड़ निकाली जाएगी। प्रभातफेरी आयोजक चेतन जेठानिया ने बताया कि प्रभातफेरी में बाबा के संदेशों व वचनों को जन-जन तक पहुंचाएंगे साथ ही रामनवमी पर्व पर निकलने वाली शोभायात्रा का निमंत्रण भी दिया जाएगा।