इंदौर – संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने आज महात्मा गांधी स्मृति मेडिकल कॉलेज के सभी विभागाध्यक्षों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सभी विभागों में चल रहे कार्यों और उनके उन्नयन की संभावनाओं की जानकारी ली। लोक निर्माण विभाग सहित अन्य निर्माण एजेंसियों से चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली और समय-सीमा में इन्हें पूरा करने के लिए कहा। संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने बैठक में मेडिकल कॉलेज में चिन्हित अतिक्रमणों को हटाने के निर्देश नगर निगम को दिए। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सीएम मॉनिट के अंतर्गत 17 बिंदु के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल मालवा निमाड़ क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इसका फ़ायदा संभाग को मिलना चाहिए। यहाँ सभी व्यवस्थाएं सुचारु रूप से सतत चलनी चाहिए। बैठक में डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. संजय दीक्षित सहित सभी विभागों के अध्यक्ष उपस्थित थे।
संभागायुक्त द्वारा मेडिकल कॉलेज में कार्यों की समीक्षा, सभी विभागाध्यक्षों की ली बैठक
Shivani Rathore
Published on: