इन्दौर। 12 जनवरी 2023 को युवा दिवस के उपलक्ष्य में शासन के निर्देशानुसार सूर्य नमस्कार का जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम आर.ए.पी.टी.सी. मैदान महेश गार्ड लाईन इन्दौर में आयोजित किया जाएगा। सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होकर सूर्य नमस्कार करेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में शहर के 20 विद्यालय के लगभग 5 हजार छात्र / छात्राएँ, जनप्रतिनिधि गण, गणमान्य नागरिक योग संस्थानों के सदस्य, अधिकारी और कर्मचारी गण सहभागिता करेंगे। एकत्रित जन समुदाय को स्कूल शिक्षा विभाग के योग प्रशिक्षक, विभिन्न योग संस्थानों के योग साधकों द्वारा सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया जाएगा।