प्रवासी भारतीय सम्मेलन आयोजन स्थल के नजदीक गंदगी फैलाई, लगाया 21 हजार का जुर्माना

rohit_kanude
Published on:

इन्दौर। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर में किसी भी प्रकार से कचरा व गंदगी करने वालो के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही करने के निर्देश के क्रम में आज झोन क्रमांक 7 वार्ड 34 के अंतर्गत सीएचएल हॉस्पिटल द्वारा प्रवासी भारतीय सम्मेलन आयोजन स्थल के पास सी एंड डी वेस्ट व पीओपी व अन्य सूखा कचरा फेंकने पर रूपये 21 हजार का स्पॉट फाइन किया गया।

स्वास्थ्य अधिकारी लखन शास्त्री ने बताया कि आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण व प्रवासी भारतीय सम्मेलन को दृष्टिगत रखते हुए, लगातार शहर में व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में निगम के स्वास्थ्य अधिकारी लखन शास्त्री, सीएसआई संजय घांवरी व सहायक सीएसआई रूपेश द्वारा अपने झोन क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान देखा कि झोन क्रमांक 7 वार्ड 34 के अंतर्गत सीएचएल हॉस्पिटल द्वारा सी एंड डी वेस्ट, पीओपी व अन्य सूखा कचरा निरंजनपुर क्षेत्र में फेंका गया है, उक्त कचरे की जांच करने पर पाया गया कि उक्त कचरा सीएचएल हॉस्पिटल का है, इस पर निगम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो द्वारा हॉस्पिटल प्रबंधन के विरूद्ध रूपये 21 हजार का स्पॉट फाईन किया गया तथा भविष्य में इस प्रकार से कचरा व गंदगी ना करने के संबंध में भी समझाईश दी गई। कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी लखन शास्त्री, सीएसआई संजय घांवरी व सहायक सीएसआई रूपेश, फीडबेक एनजीओ प्रमुख विजय कुमार, क्षेत्रीय दरोगा व अन्य उपस्थित थे।