Ziva dhoni Viral Photo: सोमवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर पांचवीं बार IPL की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। बता दें कि, IPL के 16 सत्र में चेन्नई सुपर किंग शुरुआत से ही काफी शानदार प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही थी। इतना ही नहीं गुजरात भी काफी अच्छे फॉर्म में रही है और अंक तालिका में गुजरात सबसे ऊपर भी रही है।
फाइनल मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 215 रन का विशाल लक्ष्य रखा था हालांकि बारिश की वजह से इस लक्ष्य को छोटा कर दिया गया और 15 ओवर का मैच हुआ। जिसमें चेन्नई को जीतने के लिए 171 रनों का टारगेट मिला। जिसे उन्होंने काफी आसानी से प्राप्त कर लिया। आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थे लास्ट की 2 गेंद पर 10 रन बनाकर जडेजा ने इस मैच को चेन्नई की झोली में डाल दिया।
Also Read: पांचवीं बार IPL जीतने के बाद इमोशनल हुए महेंद्र सिंह धोनी, रोते हुए वीडियो हो रहा वायरल
लेकिन आखरी ओवर से पहले भी मैच में काफी रोमांच देखने को मिला। मोहित शर्मा के ओवर में एक के बाद एक दो विकेट गिरने के बाद एक बार फिर गुजरात ने मैच में वापसी कर ली थी। लेकिन अंबाती रायडू के आक्रमक प्रहार और शुभम दुबे के लगातार दो छक्कों की मदद से एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग मैच में आ गई। लेकिन इस दौरान पूरे ग्राउंड में एक अलग ही इमोशन देखने को मिला।
Ziva Praying for #csk win🥺
Literally The cutest thing I saw today!#MSDhoni pic.twitter.com/c0RFUcnURi— Pikachu🤍 (@YehDilDeewana_) October 4, 2021
महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा भी मैच जीतने को लेकर हाथ जोड़कर प्रार्थना करती हुई नजर आई। इतना ही नहीं बहुत सारे CSK के फैंस तो फूट-फूट कर रोते हुए भी दिखाई दिए। इस दौरान की भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि सीएसके के खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन और फैंस की दुआओं के चलते एक बार फिर उन्होंने आईपीएल का खिताब जीता।