Dewas: हाटपिपलिया में जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी घायल, पैर में आई चोट

bhawna_ghamasan
Published on:

Dewas: देवास जिले के हाटपिपलिया में जनसंपर्क के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनोज चौधरी का अचानक सीढ़ी से उतरते वक्त पैर मुड़ गया। जिस वजह से उनका पैर फ्रैक्चर हो गया और वे घायल हो गए। उन्हे तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी जांच हुई, अत्यधिक सूजन होने के कारण पैर में बैंडेज बंधवाई।

बताया जा रहा है की सूजन उतरने के बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन करने की सलाह दी है। मनोज चौधरी ने बताया कि जब वह हार्ट पिपलिया में जनसंपर्क कर रहे थे उस दौरान वे सीढ़ी पर खड़े थे, तभी दोनों तरफ से कार्यकर्ता उन्हें पुकार रहे थे। जिस वजह से हड़बड़ी में उनका पैर मुड़ गया। मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने उन्हें तुरंत निजी अस्पताल में दिखाया। जहां एक्सरे करने पर फ्रैक्चर होने की बात सामने आई। इसके बाद मनोज चौधरी को देवास लाया गया।