संत विनोबा के इंदौर प्रवास पर आधारित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर 03 मार्च 2024। मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला ने कहा कि संत विनोबा का जीवन आज भी समाज को एक दिशा-निर्देश प्रदान करता है। इंदौर की पत्रकारिता के पर्याय श्री प्रभाष जोशी ने साठ के दशक में संत विनोबा की पद यात्रा के दौरान इन्दौर प्रवास पर जो रिपोर्टिंग की थी वह एक दस्तावेज़ है। उन्होंने इन्हीं संस्मरणों पर आधारित पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा कि इन्दौर सभी शहरों को यह प्रेरणा देता है कि परोपकार के किसी भी कार्य पर एक आह्वान भर से सभी इंदौरी एक जुट हो जाते हैं। इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में प्रख्यात पत्रकार श्री राम बहादुर राय, पूर्व सांसद श्री आर. के. सिन्हा, श्री अनिल त्रिवेदी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री राम बहादुर राय ने कहा कि महात्मा गांधी और संत विनोबा की ग्राम स्वराज की संकल्पना की पूर्ति के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सचेष्ट प्रयास कर रहे हैं। पूर्व सांसद श्री आर. के. सिन्हा ने पुस्तक के संकलन और प्रकाशन के लिए साधुवाद दिया। प्रेस क्लब इंदौर और प्रभाष परंपरा न्यास के इस संयुक्त आयोजन में बड़ी संख्या में नागरिक गण और बुद्धिजीवी उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में इंदौर रेस क्लब अध्यक्ष श्री अरविंद तिवारी ने स्वागत उद्बोधन दिया। पुस्तक का संपादन श्री मनोज कुमार मिश्र ने किया है एवं लेखों का संकलन श्री कमलेश सेन ने किया है। कार्यक्रम का संचालन श्री संजय पटेल ने किया।