इंदौर (Dengue in indore): इंदौर में इन दिनों डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। डेंगू के मरीजों के साथ इसकी जांच भी बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा है कि सितंबर में कई दिनों से रोज 20 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। दरअसल, 15 दिन पहले तक जहां शहर की निजी लैबों में चार से पांच लोग डेंगू की जांच करवाने जाते थे। साथ ही अब यह संख्या 10 गुना बढ़ गई है। ऐसे में हर लैब में औसतन 20 लोग डेंगू पाजिटिव निकल रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, सोडानी डायग्नोस्टिक के सीईओ अनुराग सोडानी के अनुसार अभी हर दिन हमारी लैब में 50 से ज्यादा मरीजों की डेंगू जांच हो रही है। ऐसे में हर दिन 10 से 20 मरीज पाजिटिव निकल रहे हैं। वहीं सेंट्रल लैब की डायरेक्टर डा. विनीता कोठारी ने बताया कि पहले 15 दिन जहां पांच से सात लोग डेंगू की जांच करवाने आते थे, साथ ही अब इनकी संख्या 50 से 70 हो गई है। हर दिन औसतन 20 लोग डेंगू पीड़ित निकल रहे हैं।
गौरतलब है कि रविवार को शहर में डेंगू के 21 नए मरीज मिले, जिनमें आठ बच्चे हैं। 21 में से 13 पुरुष और आठ महिलाएं हैं। इसके अलावा इंदौर में अब तक 266 लोगों को डेंगू हुआ है। बता दे, रविवार को नेमिनगर, द्वारकापुरी, विदुर नगर, सिलिकान सिटी, जवाहर टेकरी, शिवसिटी, अलंकार पैलेस, बक्शी बाग, सुंदर नगर, एलआइजी कालोनी, नरवल, शांतिनगर, दशरथ बाग, लोधी मोहल्ला, रामगंज जिंसी, अन्नपूर्णा नगर, वैशाली नगर व सदर बाजार पुलिस लाइन आदि क्षेत्रों में डेंगू के मरीज मिले। रविवार को स्वास्थ्य विभाग व निगम की टीमों ने 345 घरों का सर्वे किया, जिनमें सिर्फ चार घरों में ही लार्वा मिला।