दिल्ली के आफ़ताब ने मुंबई की श्रद्धा के किए 20 टुकड़े, इस तरह लगाई लिव इन पार्टनर की लाश ठिकाने

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: November 14, 2022

देश की राजधानी दिल्ली से 5 महीने पूर्व का एक जघन्य हत्याकांड का खुलासा हुआ है। दरअसल दिल्ली के महरौली में रहने वाले लिव इन कपल में शादी को लेकर झगड़ा हुआ और इसमें आफ़ताब अमीन पूनावाला नाम के लड़के ने अपनी लिव इन पार्टनर श्रध्दा वाकर की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर उसके शव के आरी से काट कर बीस छोटे-छोटे टुकड़े करके अलग-अलग स्थानों पर ठिकाने लगा दिए।दिल्ली के आफ़ताब ने मुंबई की श्रद्धा के किए 20 टुकड़े, इस तरह लगाई लिव इन पार्टनर की लाश ठिकाने

Also Read-Rajasthan: प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर के दर्शन आज रात 10 बजे से अनिश्चित काल के लिए बंद, दर्शन व्यवस्था सुधारने के लिए लिया गया फैसला

मुंबई में कॉल सेंटर में करते थे काम

दिल्ली के आफ़ताब ने मुंबई की श्रद्धा के किए 20 टुकड़े, इस तरह लगाई लिव इन पार्टनर की लाश ठिकाने

जानकारी के अनुसार आफताब अमीन पूनावाला और श्रद्धा वाकर की मुलाक़ात मुंबई के एक कॉलसेंटर में हुई थी, जहां दोनों साथ काम किया करते थे। श्रध्दा मुंबई के पास स्थित पालघर की रहने वाली थी। दोनों के बीच साथ काम करने के दौरान आकर्षण हो गया और आफ़ताब अमीन पूनावाला, श्रध्दा वाकर को शादी का वादा करके दिल्ली ले आया और दोनों दिल्ली के महरौली इलाके में किराये से रहने लगे। इस दौरान श्रद्धा वाकर ने आफताब से शादी की बात कही तो आफताब ने पहले तो उससे झगड़ा किया, फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और उसके शव के आरी से 20 छोटे-छोटे टुकड़े कर दिए और बैग में भर कर अलग-अलग स्थानों पर ठिकाने लगा दिया।

Also Read-Udaipur में Railway Bridge पर हुआ Blast था आतंकी साजिश, Super Power 90 Detonators का किया गया था इस्तेमाल

श्रध्दा के पिता ने दर्ज कराइ एफआईआर

दिल्ली के आफ़ताब ने मुंबई की श्रद्धा के किए 20 टुकड़े, इस तरह लगाई लिव इन पार्टनर की लाश ठिकाने

जानकारी के अनुसार श्रद्धा वाकर के 59 वर्षीय पिता विकास मदान वाकर ने 8 नम्वबर को अपनी बेटी श्रद्धा वाकर के अपहरण की एफआईआर दिल्ली के महरौली थाने में दर्ज कराई थी। विकास मदान वाकर के अनुसार वे मुंबई के पालघर के निवासी हैं और उनकी बेटी श्रद्धा मलाड के एक मल्टीनेशनल कॉलसेंटर में काम करती थी। यही काम करने वाले आफताब अमीन पूनावाला से श्रद्धा वाकर की नजदीकियां बढ़ी जिसका की उसके परिवार के द्वारा विरोध किया गया। श्रध्दा के परिवार के विरोध के चलते आफ़ताब श्रद्धा को लेकर दिल्ली आ गया और दोनों दिल्ली के महरौली इलाके में किराए के घर में लिव इन में रहने लगे। श्रद्धा के पिता ने बताया के बेटी के इस कदम के चलते वे बहुत ही दुखी और निराश हो गए, परन्तु फिर भी किसी ना किसी माध्यम से उसकी खबर लेते रहते थे, परन्तु पिछली मई के बाद से कोई सम्पर्क नहीं होने के बाद उन्होंने दिल्ली के महरौली थाने में अपनी बेटी के अपरहण की एफआईआर लिखवाई।