इंदौर : मध्यप्रदेश शासन के संस्कृतिक विभाग की पंजाबी साहित्य अकादमी द्वारा गुरू गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों एवं माता गुजरी की शहादत को समर्पित करते हुये दास्तान-ए-शहादत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम इन्दौर की स्थानीय सामाजिक संस्था मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ केन्द्रीय गुरुसिंघ सभा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जायेगा।
पंजाबी साहित्य अकादमी की निदेशक नीरू सिंह ज्ञानी के बताया है कि दास्तान-ए-शहादत के दौरान 18 दिसम्बर 2021 को शाम 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक गुरूद्वारा गुरूसिंह सभा बड़वाह में कलगीधर सोसायटी अकाल अकादमी बडू साहिब द्वारा ’’तंती साज कीर्तन’’ की प्रस्तुति दी जायेगी।
इसके पश्चात शाम 7.15 से रात्रि 8 बजे तक बीबी हरजिन्दर कौर द्वारा व्याख्यान की प्रस्तुति दी जायेगी। शाम 8 से 9 बजे तक गुरूगोबिंद सिंह के चार साहिबजादों एवं माता गुजरी की शहादत पर केन्द्रित लाईट एण्ड साउण्ड शो एवं नाट्य मंचन ’’सफ़र-ए-शहादत’’ तालगुरू प्रोडक्शन, पटियाला द्वारा प्रस्तुति की जाएगी।
इसी प्रकार 19 दिसम्बर 2021 को प्रात: 10.30 से 11 बजे तक भाई सूरज सिंघ हजूरी जत्था गुरू प्रताप नगर द्वारा कीर्तन प्रस्तुति दी जायेगी। प्रात: 11 से 11.45 बजे तक बीबी हरजिन्दर कौर द्वारा व्याख्यान की प्रस्तुति दी जायेगी। प्रात: 11.45 से दोपहर 1.30 बजे तक कलगीधर सोसायटी अकाल अकादमी बडू साहिब द्वारा ’’तंती साज कीर्तन’’ प्रस्तुति की जाएगी।